शोएब मलिक दुर्घटना में बाल-बाल बचे, कार की उड़ गई बुरी तरह धज्जियां

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई, जिसमें वह बाल-बाल बचे...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: January 11, 2021 10:46 IST2021-01-11T09:14:48+5:302021-01-11T10:46:22+5:30

Pakistani cricketer Shoaib Malik suffers horrific crash in Lahore, watch this video | शोएब मलिक दुर्घटना में बाल-बाल बचे, कार की उड़ गई बुरी तरह धज्जियां

शोएब मलिक की कार का एक्सीडेंट नेशनल हाई परफॉर्मेंस सेंटर लाहौर के पास हुआ।

Highlightsशोएब मलिक कार हादसे में बाल-बाल बचे।ट्रक से टकराई शोएब मलिक की तेज रफ्तार कार।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक रविवार रात दुर्घटना में बाल-बाल बचे। इस दिग्गज बल्लेबाज की कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकराकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि इस हादसे में शोएब मलिक को चोट नहीं आई।

शोएब मलिक हादसे के वक्त लौट रहे थे घर

घटना के वक्त शोएब मलिक अपनी स्पोर्ट्स कार से पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के प्लेयर ड्राफ्ट प्रोग्राम से घर लौट रहे थे। इसी दौरान लाहौर के नेशनल हाई परफॉर्मेंस सेंटर के पास उनकी तेज रफ्तार कार संतुलन खोकर ट्रेक से टकरा गई।

शोएब मलिक ने खुद ट्वीट करके दी जानकारी

शोएब मलिक ने खुद फैंस को इस बात की जानकारी दी है कि वह पूरी तरह से ठीक है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, मैं पूरी तरह से ठीक हूं। दुर्भाग्य से एक्सीडेंट हो गया। ईश्वर परोपकारी है। उन सभी लोगों को धन्यवाद जो वहां पहुंचे। मैं आप लोगों के प्यार के लिए दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।"

एक स्थानीय न्यूज चैनल के मुताबिक घटना के वक्त शोएब मलिक साथी खिलाड़ी वहाब रियाज की कार को टेकओवर करने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद उनकी स्पोर्ट्स कार बेकाबू होकर ट्रक से भिड़ गई।

Open in app