गलत गेंदबाजी एक्शन में फिर फंसा पाकिस्तान का स्टार ऑलराउंडर, ECB ने लगाया बैन

गेंदबाजी करते हुए हफीज की कोहनी 15 डिग्री से ज्यादा मुड़ती है और इसी वजह से उनपर सवाल खड़े किए जाते हैं।

By सुमित राय | Updated: December 25, 2019 10:23 IST2019-12-25T10:23:59+5:302019-12-25T10:23:59+5:30

Pakistani all rounder Mohammad Hafeez called for chucking again,banned from bowling in ECB meets | गलत गेंदबाजी एक्शन में फिर फंसा पाकिस्तान का स्टार ऑलराउंडर, ECB ने लगाया बैन

मोहम्मद हफीज को गलत गेंदबाजी एक्शन के कारण ईसीबी ने बैन लगा दिया है।

Highlightsपाकिस्तानी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज संदिग्ध बॉलिंग एक्शन के जाल में एक बार फिर फंस गए हैं।गलत गेंदबाजी एक्शन की वजह से ईसीबी ने हफीज को गेंदबाजी करने से बैन कर दिया है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज संदिग्ध बॉलिंग एक्शन के जाल में एक बार फिर फंस गए हैं और गलत गेंदबाजी एक्शन की वजह से इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने उन्हें इंग्लैंड की किसी भी क्रिकेट प्रतियोगिता में गेंदबाजी करने से बैन कर दिया है।

दरअसल, गेंदबाजी करते हुए हफीज की कोहनी 15 डिग्री से ज्यादा मुड़ती है और इसी वजह से उनपर सवाल खड़े किए जाते हैं। वह अपने एक्शन में सुधार के बाद पुन: समीक्षा का अनुरोध कर सकते हैं।

वेबसाइट क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऑफ स्पिनर हफीज का ऐक्शन मिडिलसेक्स और समरसेट काउंटी के बीच टी20 मैच के दौरान संदिग्ध पाया गया, जिसको लेकर मैदान अंपायर ने शिकायत की थी। रिपोर्ट के अनुसार स्वतंत्र जांच के बाद प्रतिबंध का फैसला लिया गया।

इसके बाद मिडिलसेक्स क्रिकेट की ओर से हफीज का बयान भी जारी किया गया। हफीज ने इस पर कहा कि वह इसे स्वीकार करते हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि वह आईसीसी से मान्यता प्राप्त सेंटर में जाने को तैयार हैं ताकि ईसीबी की ओर से आयोजित होने वाले इवेंट में खेलने की पात्रता हासिल कर सकें।

बता दें कि हफीज ने मिडिलसेक्स के लिए चार मैचों में 115 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 112.74 का था। इसके साथ ही उन्होंने दो विकेट भी चटकाए। हफीज को एबी डीविलियर्स की जगह टीम में शामिल किया गया था।

हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब मोहम्मद हफीज के बॉलिंग एक्शन पर सवाल उठे हैं। हफीज को सबसे पहले 2005 में गलत एक्शन में गेंदबाजी करते हुए पाया गया था। हाल ही में न्यूजीलैंड के रॉस टेलर ने हफीज के बॉलिंग एक्शन पर सवाल उठाए थे और फिर उनपर बैन लगा था। गेंजबाजी में सुधार के बाद मई 2018 में बैन हट गया था।

Open in app