Pakistan vs New Zealand 2023: पूर्व कप्तान ने बचाई पाकिस्तान की लाज, चार घंटे और 48 मिनट की बल्लेबाजी कर न्यूजीलैंड का सपना तोड़ा, जानें प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज कौन

Pakistan vs New Zealand 2023: दो मैचों की इस सीरीज के दोनों मुकाबले ड्रॉ पर छूटे। चार साल के बाद टीम में वापसी कर रहे सरफराज ने 118 रन की पारी खेली।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 06, 2023 8:55 PM

Open in App
ठळक मुद्देतीन पारियों में अर्धशतक लगाया था।पाकिस्तान को जीत के लिए 15 रन की जरूरत थी।न्यूजीलैंड को एक विकेट की दरकार थी।

Pakistan vs New Zealand 2023: पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी को और शानदार बनाते हुए दूसरी पारी में शतक जड़ा जिससे पाकिस्तान शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी ओवरों में रोमांचक हुए दूसरे टेस्ट मैच को ड्रॉ कराने में सफल रहा।

दो मैचों की इस सीरीज के दोनों मुकाबले ड्रॉ पर छूटे। चार साल के बाद टीम में वापसी कर रहे सरफराज ने 118 रन की पारी खेली। उन्होंने इससे पहले तीन पारियों में अर्धशतक लगाया था। खराब रोशनी के कारण जब अंपायरों ने खेल को रोकने का फैसला किया तब पाकिस्तान को जीत के लिए 15 रन की जरूरत थी जबकि न्यूजीलैंड को एक विकेट की दरकार थी।

जीत के लिए 319 रन का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने नौ विकेट पर 304 रन बनाये। सरफराज ने चार घंटे और 48 मिनट की पारी के दौरान 176 गेंद का सामना किया और नौ चौके तथा एक छक्का जड़ा।  उन्होंने सऊद शकील (32) के साथ छठे विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी की मैच में पाकिस्तान की वापसी करायी।

इससे पहले न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के आखिरी दिन शुक्रवार को पाकिस्तान के पांच विकेट 80 रन पर निकाल दिये थे। ऑफ स्पिनर माइकल ब्रेसवेल (75 रन पर चार विकेट) ने बाबर आजम और शान मसूद को छह गेंद के भीतर पवेलियन भेजा । इसके बाद ईश सोढ़ी (59 रन पर दो विकेट) ने इमामुल हक को बोल्ड किया।

ब्रेसवेल ने दिन के आखिरी सत्र में शकील को आउट कर सरफराज के साथ उनकी तीन घंटे से अधिक की साझेदारी तोड़ी। अगा सलमान ने इसके बाद 40 गेंद में 30 रन की पारी खेली लेकिन वह मैट हेनरी (69 रन पर एक विकेट) की गेंद पर बोल्ड हुए।

हसन अली (पांच)  को कप्तान टिम साउदी (43 रन पर दो विकेट) ने पगबाधा किया तो वहीं  ब्रेसवेल ने सरफराज को आउट कर न्यूजीलैंड की जीत की उम्मीदें जगा दी। आखिरी विकेट के लिए नसीम शाह (नाबाद 15) और अबरार अहमद (नाबाद सात) ने 21 गेंद में 17 रन की अटूट साझेदार कर टीम को हार से बचाने में अहम भूमिका निभायी। 

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमसरफराज अहमदबाबर आजमटिम साउदी
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या