Pakistan vs Canada T20 World Cup 2024: जीत की जरूरत थी, बाबर ने कहा- 15 गेंद रहते कनाडा पर जीत हासिल की, नेट रन रेट -0.150 से 0.191 हो गया

Pakistan vs Canada T20 World Cup 2024: पाकिस्तान ने 15 गेंद रहते कनाडा पर जीत हासिल की जिससे अब उसका नेट रन रेट -0.150 से 0.191 हो गया है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 12, 2024 11:40 IST2024-06-12T11:39:05+5:302024-06-12T11:40:25+5:30

Pakistan vs Canada T20 World Cup 2024 Babar Azam said We needed this win Won over Canada with 15 balls remaining net run rate went from 0-150 to 0-191 | Pakistan vs Canada T20 World Cup 2024: जीत की जरूरत थी, बाबर ने कहा- 15 गेंद रहते कनाडा पर जीत हासिल की, नेट रन रेट -0.150 से 0.191 हो गया

file photo

googleNewsNext
HighlightsPakistan vs Canada T20 World Cup 2024: अमेरिका (0.626) से ज्यादा नेट रन रेट करने के लिए इसे 13.5 ओवर में हासिल करना था।Pakistan vs Canada T20 World Cup 2024: आयरलैंड के खिलाफ 16 जून को होने वाले मैच में जीतने के साथ उम्मीद करनी होगी कि अमेरिका अपने दोनों मैच हार जाये।Pakistan vs Canada T20 World Cup 2024: हमारे जेहन में नेट रन रेट की बात थी लेकिन पिच के कारण मुश्किल हुई।

Pakistan vs Canada T20 World Cup 2024: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने मंगलवार को यहां आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप ग्रुप ए मैच में कनाडा को सात विकेट से हराने के बाद कहा कि नेट रन रेट की बात उनके जेहन में थी लेकिन पिच ने इसे मुश्किल बना दिया। बाबर ने कहा, ‘‘हमें इस जीत की जरूरत थी। हमने गेंदबाजी में अच्छी शुरूआत की। ’’ पाकिस्तान को अपना नेट रन रेट पॉजिटिव करने के लिए इस लक्ष्य को 19.1 ओवर में हासिल करने की जरूरत थी। उसे अमेरिका (0.626) से ज्यादा नेट रन रेट करने के लिए इसे 13.5 ओवर में हासिल करना था। पर पाकिस्तान ने 15 गेंद रहते कनाडा पर जीत हासिल की जिससे अब उसका नेट रन रेट -0.150 से 0.191 हो गया है।

लेकिन अब भी वह अमेरिका से पीछे है और अगले दौर में जगह बनाने के लिए उसे आयरलैंड के खिलाफ 16 जून को होने वाले मैच में जीतने के साथ उम्मीद करनी होगी कि अमेरिका अपने दोनों मैच हार जाये। बाबर ने कहा, ‘‘हमारे जेहन में नेट रन रेट की बात थी लेकिन पिच के कारण मुश्किल हुई। ’’

Open in app