New Zealand vs Pakistan 2025: सूपड़ा साफ, न्यूजीलैंड ने 8 मैचों की सीरीज 7-1 से अपने नाम किया, जानिए प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज कौन

New Zealand vs Pakistan, 3rd ODI 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में पहले राउंड में बाहर होने के बाद पाकिस्तान की टीम बुरे दौरे से गुजर रही है।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 5, 2025 18:00 IST2025-04-05T18:00:08+5:302025-04-05T18:00:58+5:30

New Zealand vs Pakistan, 3rd ODI 2025 NZ whitewash Pakistan 3-0 NZ 264-8 PAK 221-10 kiwi won 8 match series 7-1 know who player of the match and the series | New Zealand vs Pakistan 2025: सूपड़ा साफ, न्यूजीलैंड ने 8 मैचों की सीरीज 7-1 से अपने नाम किया, जानिए प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज कौन

file photo

googleNewsNext
Highlightsबेन सियर्स को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। माइकल ब्रेसवेल को प्लेयर ऑफ द मैच बने।वनडे सीरीज 3-0 से हार का सामना करना पड़ा।

New Zealand vs Pakistan, 3rd ODI 2025: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 3-0 से हराकर सूपड़ा साफ कर दिया। न्यूजीलैंड में पाकिस्तान की टीम ने 8 मैच (5 टी20 और 3 वनडे मैच) की सीरीज खेली और 7-1 से हार का सामना करना पड़ा। 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से और 3 मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। कप्तान माइकल ब्रेसवेल को प्लेयर ऑफ द मैच और तेज गेंदबाज बेन सियर्स को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। चैंपियंस ट्रॉफी में पहले राउंड में बाहर होने के बाद पाकिस्तान की टीम बुरे दौरे से गुजर रही है।

  

सलामी बल्लेबाज राइस मारियू और कप्तान माइकल ब्रेसवेल के अर्धशतक तथा तेज गेंदबाज बेन सियर्स के पांच विकेट की मदद से न्यूजीलैंड ने शनिवार को यहां तीसरे और अंतिम एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को 43 रन से हराकर तीन मैच की श्रृंखला में 3–0 से क्लीन स्वीप किया। आउटफील्ड गीली होने के कारण यह मैच 42 ओवर का कर दिया गया।

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद आठ विकेट पर 264 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम इसके जवाब में 40 ओवर में 221 रन बनाकर आउट हो गई। सियर्स ने 34 रन देकर पांच विकेट हासिल करके पाकिस्तान को सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया। न्यूजीलैंड की पारी का आकर्षण अपना दूसरा वनडे खेल रहे मारियू (58) और ब्रेसवेल (59) के अर्धशतक रहे।

इन दोनों के अलावा डेरिल मिचेल ने 43 रन का योगदान दिया। इस दौरान उन्होंने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 रन भी पूरे किए। पाकिस्तान की तरफ से आकिफ जावेद सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 62 रन देखकर चार विकेट लिए। सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक के तीसरे ओवर में चोटिल होने के कारण बाहर हो जाने के बावजूद पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की।

बाबर आजम ने 50 रन बनाए जबकि अब्दुल्ला सफीक ने 33 और कप्तान मोहम्मद रिजवान में 37 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान का स्कोर एक समय एक विकेट पर 95 रन था। जब 10 ओवर का खेल बचा था तब पाकिस्तान ने चार विकेट पर 167 रन बनाए थे। इस मुकाम पर न्यूजीलैंड का स्कोर भी चार विकेट पर 165 रन था।

न्यूजीलैंड ने हालांकि अंतिम 10 ओवर में 99 रन बनाए और पाकिस्तान उसकी बराबरी नहीं कर पाया। तैयब ताहिर ने 33 रन बनाए लेकिन इससे हार का अंतर ही कम हो पाया। पाकिस्तान ने इस तरह से इस निराशाजनक दौरे का अंत हार से किया। न्यूजीलैंड ने इससे पहले पांच मैचों की टी20 श्रृंखला 4-1 से जीती थी। इसके बाद उसने पहले वनडे में 73 और दूसरे वनडे में 84 रन से जीत हासिल की थी।

पाकिस्तान के कप्तान रिजवान ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर हमारे लिए यह निराशाजनक श्रृंखला रही। लेकिन न्यूजीलैंड को श्रेय दिया जाना चाहिए। उसने हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया। पिछले दो महीनों में उसने शानदार क्रिकेट खेली है। उसने पाकिस्तान में हमारे खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। उसकी टीम वास्तव में पेशेवर है।’’

Open in app