PAK vs BAN: पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेशी टीम में तमीम इकबाल, सौम्य सरकार की वापसी, ये स्टार गेंदबाज बाहर, जानें पूरी टीम

Bangladesh Squad vs Pakistan Test: पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 2, 2020 10:22 AM2020-02-02T10:22:04+5:302020-02-02T10:22:04+5:30

Pakistan vs Bangladesh: Mustafizur Rahman Dropped, Tamim, Sarkar return in Bangladesh Squad for 1st Test vs Pakistan | PAK vs BAN: पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेशी टीम में तमीम इकबाल, सौम्य सरकार की वापसी, ये स्टार गेंदबाज बाहर, जानें पूरी टीम

मुस्तफिजुर रहमान हुए पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट से बाहर

googleNewsNext
Highlightsबांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ घोषित की पहले टेस्ट के लिए अपनी टीम बांग्लादेशी टीम में तमीम इकबाल, सौम्य सरकार की वापसी, मुस्तफिजुर हुए बाहर

तमीम इकबाल और सौम्य सरकार की पाकिस्तान के खिलाफ 7 फरवरी से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के लिए घोषित बांग्लादेश की टीम में वापसी हुई है। पहला टेस्ट मैच 7 से 11 फरवरी तक रावलपिंडी में खेला जाएगा।

वहीं अंगुली की चोट से परेशान मेहदी हसन, खराब फॉर्म में चल रहे मुस्तफिजुर रहमान, इमरूल कायेस और मोसद्दादिक हुसैन को इस टीम में जगह नहीं मिली है। तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन की टेस्ट टीम में वापसी हुई है।

मुस्तफिजुर रहमान खराब प्रदर्शन की वजह से हुए बाहर: चयनकर्ता

मुस्तफिजुर नवंबर में भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम का हिस्सा थे, 'लेकिन खराब फॉर्म और फिटनेस की वजह से एक भी मैच नहीं खेले थे। मुख्य चयनकर्ता मिनहाजुर अबिदीन ने कहा, मुस्तफिजुर को खराब प्रदर्शन की वजह से बाहर किया गया है। वह पिछले कुछ मैचों से टीम से अंदर और बाहर होते रहे हैं और लंबे फॉर्मेट में नियमित तौर पर नहीं खेलते हैं। सफेद गेंद से उनका प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा है।'

बांग्लादेशी टीम पाकिस्तान के खिलाफ 7 से 11 फरवरी तक पहला टेस्ट खेलने के बाद स्वदेश लौट जाएगी और फिर 3 अप्रैल को एकमात्र वनडे और 5-9 अप्रैल तक दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए दोबार पाकिस्तान लौटेगी।

बांग्लादेश ने पिछले साल जनवरी में तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था और इसे 2-0 से गंवा दिया था।

पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश की टीम: मोमिनुल हक (C), तमीम इकबाल, सैफ हसन, नजमुल हुसैन शंटो, महमुदुल्लाह, मोहम्मद मिथुन, लिटन दास, तइजुल इस्लाम, नईम हसन, इबादत हुसैन, अबू जायद चौधरी राही, अल-अमीन हुसैन, रुबेल हुसैन, सौम्य सरकार।

Open in app