पहली बार पाकिस्तान में खेले जाएंगे पाकिस्तान सुपर लीग के सभी 34 मैच, इन 4 शहरों में होगा आयोजन

पीएसएल का पहला चरण 2016 में संयुक्त अरब अमीरात में कराया गया था, जिसमें पीसीबी ने फाइनल 2017 में लाहौर में कराया था।

By भाषा | Updated: January 2, 2020 19:01 IST2020-01-02T18:57:42+5:302020-01-02T19:01:49+5:30

Pakistan to host all Pakistan Super League 2020 fixtures across 4 cities | पहली बार पाकिस्तान में खेले जाएंगे पाकिस्तान सुपर लीग के सभी 34 मैच, इन 4 शहरों में होगा आयोजन

पहली बार पाकिस्तान में खेले जाएंगे पाकिस्तान सुपर लीग के सभी 34 मैच, इन 4 शहरों में होगा आयोजन

Highlightsपाकिस्तान सुपर लीग’ का आयोजन देश के चार बड़े शहरों में किया जाएगा।कराची, लाहौर, रावलपिंडी और मुल्तान पाकिस्तान सुपर लीग के 34 मैचों का आयोजन करेंगे।

पाकिस्तान में पहली बार मुख्य घरेलू ट्वेंटी20 टूर्नामेंट ‘पाकिस्तान सुपर लीग’ का आयोजन देश के चार बड़े शहरों में किया जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने विदेशी टीमों को भरोसा दिला दिया है कि उनके देश में खेलना सुरक्षित है।

पीसीबी ने बुधवार को घोषणा की कि कराची, लाहौर, रावलपिंडी और मुल्तान पाकिस्तान सुपर लीग के 34 मैचों का आयोजन करेंगे। लीग 20 फरवरी से शुरू होगी, जिसमें फाइनल सहित 14 मैच लाहौर में आयोजित किए जाएंगे। फाइनल 22 मार्च को होगा।

पीएसएल का पहला चरण 2016 में संयुक्त अरब अमीरात में कराया गया था, जिसमें पीसीबी ने फाइनल 2017 में लाहौर में कराया था। 2018 में चार मैच लाहौर और कराची में कराए गए थे, जबकि बाकी मैच संयुक्त अरब अमीरात में हुए थे।

पिछले साल कराची ने आठ मैचों का आयोजन किया था। छह स्थानीय फ्रेंचाइजी टीमों कुल 36 विदेशी खिलाड़ी भाग लेंगे, जिसमें इंग्लैंड के जेसन रॉय, दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल सटेन और वेस्टइंडीज के बल्लेबाज लेंडिल सिमन्स शामिल हैं।

पीएसएल में खेलने वाली छह टीमें क्वेटा ग्लैडिएटर्स, इस्लामाबाद यूनाईटेड, मुल्तान सुल्तांस, कराची किंग्स, लाहौर कालांडर्स और पेशावर जाल्मी हैं।

Open in app