Pakistan Super League 2022: अनुभवी शोएब मलिक और हुसैन तलत ने किया धमाल, 2 गेंद पहले 191 रन बनाकर मारी बाजी, 61 गेंद में बनाए 100 रन

Pakistan Super League 2022: अनुभवी शोएब मलिक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कप्तानी पारी खेली। 

By सतीश कुमार सिंह | Updated: January 29, 2022 15:01 IST2022-01-29T15:00:11+5:302022-01-29T15:01:45+5:30

Pakistan Super League 2022 Shoaib Malik Hussain Talat powerful finish 61 balls 100 runs Peshawar Zalmi chase 191 two deliveries beat Quetta Gladiators by five wickets | Pakistan Super League 2022: अनुभवी शोएब मलिक और हुसैन तलत ने किया धमाल, 2 गेंद पहले 191 रन बनाकर मारी बाजी, 61 गेंद में बनाए 100 रन

मलिक ने फॉकनेर के अगले ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाकर टीम को जीत तक पहुंचाया। 

Highlightsमलिक ने 32 गेंद में नाबाद 48 रन बनाये।19.4 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन बनाकर जीत दर्ज की।क्वेटा ने चार विकेट पर 190 रन बनाये।

Pakistan Super League 2022: कप्तान शोएब मलिक (32 रन पर 48 *) और हुसैन तलत (29 गेंदों में 52 रनों) ने शानदार पारी खेली। पेशावर जाल्मी ने पाकिस्तान सुपर लीग के मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स को पांच विकेट से हराया।

नियमित कप्तान वहाब रियाज के कोरोना संक्रमित होने के कारण मलिक इस मैच में कप्तानी कर रहे थे । बायें हाथ के बल्लेबाज हुसैन तलत ने 29 गेंद में 52 रन बनाये और मलिक के साथ 81 रन की साझेदारी की । इससे पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर क्वेटा ने चार विकेट पर 190 रन बनाये।

इंग्लैंड के 20 वर्ष के विल स्मीड ने 62 गेंद में 11 चौकों और चार छक्कों की मदद से 97 रन की पारी खेली। वहीं अहसान अली ने 73 रन बनाये । दोनों ने पहले विकेट के लिये 155 रन की साझेदारी की। लेग स्पिनर उस्मान कादिर ने दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा । तेज गेंदबाज समीन गुल ने भी 41 रन देकर दो विकेट लिये।

उन्होंने स्मीड को शतक से वंचित करते हुए डीप मिडविकेट पर लपकवाया। जवाब में आस्ट्रेलिया के जेम्स फॉकनेर ने तलत को 17वें ओवर में आउट किया तब पेशावर को तीन ओवर में 32 रन की जरूरत थी। मलिक ने फॉकनेर के अगले ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाकर टीम को जीत तक पहुंचाया। 

Open in app