Pakistan Super League: शान मसूद की शानदार पारी, 42 गेंद और 73 रन, क्वेटा टीम 73 पर आउट

Pakistan Super League 2021: मुल्तान सुल्तांस ने क्वेटा ग्लेडिएटर्स को 110 रन से हराकर पाकिस्तान सुपर लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंटके प्लेआफ की दौड़ से बाहर कर दिया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 17, 2021 1:58 PM

Open in App
ठळक मुद्देक्वेटा की पूरी टीम 12 . 1 ओवर में 73 रन पर आउट हो गई।लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने सात रन देकर तीन विकेट लिये।गत चैम्पियन कराची किंग्स के छह अंक हैं। 

Pakistan Super League 2021: मुल्तान सुल्तांस के सलामी बल्लेबाज शान मसूद ने शानदार पारी खेली। मसूद ने 42 गेंद में 73 रन बनाए। 7 चौके और 4 छक्के शामिल थे। 26 गेंद में 50 रन बना डाले।

मुल्तान सुल्तांस ने क्वेटा ग्लेडिएटर्स को 110 रन से हराकर पाकिस्तान सुपर लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंटके प्लेआफ की दौड़ से बाहर कर दिया। सलामी बल्लेबाज शान मसूद ने 42 गेंद में 73 रन बनाकर मुल्तान को पांच विकेट पर 183 रन तक पहुंचाया। इसके बाद लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने सात रन देकर तीन विकेट लिये और क्वेटा की पूरी टीम 12 . 1 ओवर में 73 रन पर आउट हो गई।

क्वेटा के दो प्रमुख विदेशी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसी और आंद्रे रसेल अबुधाबी चरण के शुरूआती दौर में ही सिर में चोट(कनकशन) का शिकार हो गए जिसका टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ा । पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान ने मसूद की शानदार पारी के दम पर बड़ा स्कोर बनाया।

मसूद ने अपनी पारी में सात चौके और चार छक्के जड़े। इसके बाद जॉनसन चार्ल्स ने 24 गेंद में 47 रन बनाये। मुल्तान के अब आठ मैचों में आठ अंक हैं। इस्लामाबाद युनाइटेड 12 अंक लेकर प्लेआफ के लिये क्वालीफाई कर चुकी है। पेशावर जाल्मी और लाहौर कलंदर्स के दस दस अंक हैं। गत चैम्पियन कराची किंग्स के छह अंक हैं। 

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्डशान मसूदपाकिस्तान क्रिकेट टीमपाकिस्तान

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या