Pakistan Super League 2020: जानिए टूर्नामेंट में अब तक कौन हैं टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज

इस सत्र में अब तक बाबर आजम नंबर-1 बल्लेबाज बने हुए हैं, जिन्होंने 8 पारियों में 52.17 की औसत से 313 रन बनाए हैं। वहीं बैन डंक और ल्यूक रोंची 266 रन बना चुके हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 15, 2020 02:50 PM2020-03-15T14:50:09+5:302020-03-15T15:09:50+5:30

Pakistan Super League 2020: Top 5 Batsman and Bowler list | Pakistan Super League 2020: जानिए टूर्नामेंट में अब तक कौन हैं टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज

Pakistan Super League 2020: जानिए टूर्नामेंट में अब तक कौन हैं टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज

googleNewsNext

Pakistan Super League 2020 अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। अब तक कुल 28 मुकाबले खेले जा चुके हैं और 17 मार्च को सेमीफाइनल और 18 को फाइनल मुकाबला खेला जाना है।

इस सत्र में अब तक बाबर आजम नंबर-1 बल्लेबाज बने हुए हैं, जिन्होंने 8 पारियों में 52.17 की औसत से 313 रन बनाए हैं। वहीं बैन डंक और ल्यूक रोंची 266 रन बना चुके हैं।

टॉप-5 बल्लेबाज-

1) बाबर आजम - 313 रन (8 पारियां)
2) बेन डंक - 266 रन (7 पारियां)
3) ल्यूक रोंची - 266 रन (8 पारियां)
4) शादाब खान - 263 रन (8 पारियां)
5) कामरान अकमल - 251 रन (9 पारियां)

बात अगर गेंदबाजों की करें, तो इसमें मोहम्मद हसनैन शीर्ष पर मौजूद हैं। हसनैन ने 8 मैचों में 256 रन देकर अब तक कुल 14 शिकार किए हैं। इस दौरान वह सर्वाधिक 2 बार 4 विकेट एक ही इनिंग में झटक चुके हैं।

टॉप-5 गेंदबाज-
1) मोहम्मद हसनैन - 14 विकेट (8 मैच)
2) शाहीन अफरीदी - 11 विकेट (8 मैच)
3) वहाब रियाज - 11 विकेट (9 मैच)
4) सोहेल तनवीर - 10 विकेट (8 मैच)
5) मोहम्मद आमिर - 10 विकेट (9 मैच)

टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा छक्के बेन डंक के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने 7 मैचों में अब तक 23 छक्के लगाए हैं। वहीं शरजील खान 16 सिक्स जड़ चुके हैं।

सर्वाधिक छक्के-

1) बेन डंक - 23 छक्केह
2) शरजील खान - 16 छक्के
3) शादाब खान - 15 छक्के
4) कॉलिन मुनरो - 15 छक्के
5) हैदर अली - 13 छक्के

Pakistan Super League 2020 में अब तक सिर्फ 2 ही बल्लेबाज शतक पूरा कर सके हैं, जिनमें कामरान अकमल और रिले रॉसो का नाम शुमार है।

शतक लगाने वाले बल्लेबाज-

- कामरान अकमल
- रिले रॉसो

Open in app