PSL 2020: पहली बार नॉकआउट में पहुंचा लाहौर कलंदर्स, जानिए सेमीफाइनल में भिड़ेंगी कौन 4 टीमें

पाकिस्तान सुपर लीग 2020 में 15 मार्च को Lahore Qalandars और Multan Sultans के बीच टूर्नामेंट का 29वां मैच खेला गया, जिसमें लाहौर ने 9 विकेट से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बना ली।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 16, 2020 11:15 AM2020-03-16T11:15:29+5:302020-03-16T11:15:29+5:30

Pakistan Super League 2020 semi final match preview prediction team analysis and timing | PSL 2020: पहली बार नॉकआउट में पहुंचा लाहौर कलंदर्स, जानिए सेमीफाइनल में भिड़ेंगी कौन 4 टीमें

PSL 2020: पहली बार नॉकआउट में पहुंचा लाहौर कलंदर्स, जानिए सेमीफाइनल में भिड़ेंगी कौन 4 टीमें

googleNewsNext
Highlightsलाहौर ने पहली बार बनाई सेमीफाइनल में जगह।17 मार्च को खेले जाएंगे दोनों सेमीफाइनल मैच।18 मार्च को होगी खिताबी भिड़ंत।

Pakistan Super League 2020 अब अपने अंतिम चरण पर पहुंच चुका है। 17 मार्च को दोनों सेमीफाइनल मुकाबले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाने हैं। वो कौन सी टीमें होंगी, जो फाइनल मुकाबले में जगह बनाने के लिए भिडेंगे, अब उनका खुलासा हो चुका है।

मुल्तान सुल्तान, कराची किंग्स, पेशावर जाल्मी और लाहौर कलंदर्स ने सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। पहला मुकाबला मुल्तान और पेशावर के बीच होगा, जबकि दूसरे मैच में कराची ने लाहौर से भिड़ना है। लाहौर ने पहली बार इस टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण मे जगह बनाई है।

पाकिस्तान सुपर लीग 2020 में 15 मार्च को Lahore Qalandars और Multan Sultans के बीच टूर्नामेंट का 29वां मैच खेला गया, जिसमें लाहौर ने 9 विकेट से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बना ली। लाहौर ने इसी के साथ पहली बार इस टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण मे जगह बनाई है।

इसके अलावा 30वें मुकाबले में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने भले ही कराची किंग्स को 5 विकेट से मात दी, लेकिन बावजूद इसके सेमीफाइनल मुकाबले मे टीम स्थान पक्का ना कर सकी।

कब और किससे, किस वक्त खेले जाएंगे सेमीफाइनल मैच-

17 मार्च-

- मुल्तान सुल्तान बनाम पेशावर जाल्मी, पहला सेमीफाइनल, दोपहर 2:30 बजे से

- कराची किंग्स बनाम लाहौर कलंदर्स, दूसरा सेमीफाइनल, शाम 7:30 बजे से

18 मार्च - फाइनल, लाहौर, शाम 7:30 बजे से

Open in app