दुबई, 12 मार्च: इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके शाहिद अफरीदी पाकिस्तान सुपर लीग में लय में नजर आ रहे हैं। खासकर उनकी फिरकी गेंदबाजी चर्चा का विषय बनी हुई है। पीएसएल में कराची किंग्स के लिए खेल रहे अफरीदी ने पिछले मैच में मुल्तान सुलतांस के केरन पोलार्ड को जिस 'जादुई गेंदबाजी' से बोल्ड किया, उसकी भी खूब तारीफ हुई। अफरीदी की इस गेंद ने एक तरह से ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न की याद दिला दी, जिसमें बॉल लेग स्टंप की ओर गिरने के बाद ऑफ स्टंप से जा टकराई।
फिर क्या था, अफरीदी को भी अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने माफी मांगते हुए लिखा कि जो हुआ वह खेल में जोश-जोश में हो गया। मैं हमेशा अपने नए खिलाड़ियों का समर्थन करता हूं। गुड लक।
बता दें कि शाहिद अफरीदी गेंदबाजी की बदौलत ही कराची ने इस मैच में मुल्तान सुलतांस को 63 रनों से हर दिया। कराची ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए थे जिसके जवाब में मुल्तान की टीम 125 रनों पर सिमट गई।