PSL 2018: मुल्तान सुल्तांस ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, कराची ने क्वैटा को दी मात

पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तांस ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, कराची ने क्वैटा को हराया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 24, 2018 11:26 AM2018-02-24T11:26:02+5:302018-02-24T11:35:42+5:30

Pakistan Super League 2018: Multan Sultans beat Lahore Qalandars, Karachi Kings defeat Quetta Gladiators | PSL 2018: मुल्तान सुल्तांस ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, कराची ने क्वैटा को दी मात

मुत्लान सुल्तांस ने लाहौर कलंदर्स को हराया

googleNewsNext

कुमार संगकारा और शोएब मलिक के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मुल्तान सुल्तांस ने लाहौर कलंदर्स को 43 रन से हराते हुए पाकिस्तान सुपर लीग में लगातार दूसरी जीत हासिल की। वहीं एक अन्य मैच में कराची किंग्स ने क्वैटा ग्लैडिएटर्स को 19 रन से हराते हुए अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। 

मुल्तान ने लाहौर को हराया, दर्ज की लगातार दूसरी जीत

संगकारा (63) और शोएब मलिक (48) की शानदार पारियों की बदौलत मुल्तान ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 179 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में मुल्तान ने लाहौर को 17.2 ओवरों में ही 136 के स्कोर पर समेट दिया। मुल्तान ने इससे पहले इस लीग के पहले मैच में गत विजेता पेशावर जल्मी को हराया था। 

टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी मुल्तान सुल्तांस ने कुमार संगकारा की 44 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से खेली गई 63 रन और कप्तान शोएब मलिक की 28 गेंदों में 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 48 रन की पारी की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट  पर 179 रन बनाए। इन दोनों के अलावा मुल्तान के लिए अहमद शहजाद ने 38 रन बनाए।

जीत के लिए मिले 180 रन के जवाब में लाहौर की टीम मुल्तान की घातक गेंदबाजी के आगे 17.2 ओवर में 136 रन पर सिमट गई। मुल्तान के लिए इमरान ताहिर और जुनैद खान ने 3-3 और मोहम्मद इरफान और कीरन पोलार्ड ने 2-2 विकेट झटके। लाहौर के लिए फखर जमान ने सबसे अधिक 49 और उमर अकमल ने 31 रन बनाए।


कराची किंग्स ने दी क्वैटा ग्लैडिएटर्स को मात

वहीं पीएसएल के एक और मुकाबले में इमाद वसीम की कप्तानी वाली कराची किंग्स की टीम ने क्वैटा ग्लैडिएटर्स को 19 रन से हरा दिया। कराची ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 149 रन बनाए। कराची के लिए कॉलिन इनग्राम ने सबसे अधिक 41 और खुर्रम मंजूर ने 35 रन की पारी खेली। 

इसके जवाब में क्वैटा ग्लैडिएटर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 130 रन ही बना सकी। क्वैटा के लिए मोहम्मद अमीन ने सबसे अधिक 31 और मोहम्मद नवाज ने 30 रन बनाए। कराची के लिए इमाद वसीम, टाइमल मिल्स और मोहम्मद इरफान ने 2-2 विकेट झटके।

Open in app