PSL 2018: न्यूजीलैंड के ल्यूक रोंची की धमाकेदार बल्लेबाजी, इस्लामाबाद की 8 विकेट से जीत

इस्लामाबाद की पांच मैचों में यह तीसरी जीत है। वहीं, इस सीजन में कराची की यह पहली हार है।

By विनीत कुमार | Updated: March 5, 2018 15:28 IST2018-03-05T15:28:49+5:302018-03-05T15:28:49+5:30

pakistan super league 2018 luke ronchi inning islamabad united defeats karachi kings | PSL 2018: न्यूजीलैंड के ल्यूक रोंची की धमाकेदार बल्लेबाजी, इस्लामाबाद की 8 विकेट से जीत

पाकिस्तान सुपर लीग 2018

न्यूजीलैंड के ल्यूक रोंची की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत इस्लामाबाद युनाइटेड ने शारजाह में खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के मैच में कराची किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया। इस्लामाबाद की पांच मैचों में यह तीसरी जीत है और 6 अंकों के साथ वह चौथे पायदान पर है। वहीं, इस सीजन में कराची की यह पहली हार है।

कराची की ओर से 154 रनों के मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद टीम की ओर से रोंची और जेपी डुमिनी ने पहले विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की। इसके बाद डुमिनी और आसिफ अली (26 नाबाद) ने इस्लामाबाद को जीत तक पहुंचाया।


रोंची की धमाकेदार पारी

रोंची ने 37 गेंदों में 71 रनों की जबर्रदस्त पारी खेली। इस दौरान रोंची ने तीन छक्के और 10 चौके लगाए। रोंची ने केवल 24 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं, डुमिनी ने नाबाद 43 रन बनाए।


इससे पहले टॉस इस्लामाबाद ने जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कराची की शुरुआत खराब रही और पहला झटका उसे 6 रनों पर ही जो डेनली (4) के रूप में लग गया। इसके बाद खुर्रम मंजूर (51) और बाबर आजम (55) ने दूसरे विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी कर टीम को वापस पटरी पर ला दिया। खुर्रम के यहां आउट होने के बाद इस्लामाबाद के गेंदबाजों ने फिर दबाव बनाया और कराची की टीम 6 विकेट खोकर 153 रन ही बना सकी।

Open in app