PAK vs SL: श्रीलंकाई कप्तान करुणारत्ने का बयान, 'अब पाकिस्तान क्रिकेट के लिए सुरक्षित, सितंबर में यहां नहीं आने का अफसोस'

Dimuth Karunaratne: श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने कहा है कि पाकिस्तान अब क्रिकेट के लिए सुरक्षित है और उन्हें सितंबर में यहां न आने का अफसोस है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 19, 2019 03:09 PM2019-12-19T15:09:53+5:302019-12-19T15:10:13+5:30

Pakistan is now safe for cricket, I do regret not coming for the shorter format in September: Sri Lanka captain Dimuth Karunaratne | PAK vs SL: श्रीलंकाई कप्तान करुणारत्ने का बयान, 'अब पाकिस्तान क्रिकेट के लिए सुरक्षित, सितंबर में यहां नहीं आने का अफसोस'

श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने पाकिस्तान को क्रिकेट के लिए सुरक्षित करार दिया

googleNewsNext
Highlightsदिमुथ करुणारत्ने ने कहा कि पाकिस्तान अब क्रिकेट के लिए सुरक्षित हैकरुणारत्ने ने कहा कि उन्हें सितंबर में यहां न आने का अफसोस है

पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेल रही श्रीलंका की टीम के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने कहा है कि अब पाकिस्तान दौरा करने के लिए सुरक्षित है। करुणारत्ने सितंबर में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान जाने से मना करने वाले 10 श्रीलंकाई खिलाड़ियों में शामिल थे। 

करुणारत्ने ने पाकिस्तान के खिलाफ कराची में दूसरे टेस्ट की शुरुआत से पहले बुधवार को कहा कि अब उन्हें सितंबर में पाकिस्तान के दौरे पर न जाने का अफसोस है। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार (19 दिसंबर) से कराची में शुरू हुआ है।

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच वर्तमान टेस्ट सीरीज सितंबर में खेली जानी थी और सीमित ओवरों की सीरीज अब खेली जानी थी। लेकिन श्रीलंका के स्टार खिलाड़ियों के उस दौरे पर जाने से इंकार के बाद पीसीबी को टेस्ट सीरीज दिसंबर तक टालनी पड़ी थी। 

करुणारत्ने को सितंबर में पाकिस्तान न जाने का अफसोस

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, करुणारत्ने ने कराची टेस्ट से पहले कहा, 'अब मुझे सीमित ओवरों के लिए यहां नहीं आने का अफसोस है। उस समय ये फैसला लेना बहुत मुश्किल था क्योंकि मैंने खबरों और सोशल मीडिया में पाकिस्तान के बारे में कई चीजों को पढ़ रखा था-जो सकारात्मक खबरें नहीं थीं। लेकिन पहले (सितंबर) में यहां आने वाले खिलाड़ियों ने अच्छी टिप्पणियां की और इसीलिए सभी सीनियर खिलाड़ियों ने टेस्ट सीरीज खेलने का फैसला किया। अब मुझे लगता है कि मुझे यहां वनडे सीरीज खेलने के लिए भी आना चाहिए था।'

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेली जा रही ये टेस्ट सीरीज 2009 में श्रीलंका क्रिकेट टीम की बस पर हुए आतंकी हमले में छह सुरक्षाकर्मियों के मारे जाने के बाद से पाकिस्तान में आयोजित होने वाली पहली सीरीज है। 

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच रावलपिंडी में खेला गया इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच पांचवें दिन रविवार को ड्रॉ समाप्त हो गया था। ज्यादातर समय बारिश से प्रभावित था और अंत में इसी वजह से ड्रॉ हो गया था।

Open in app