ENG vs PAK: माइकल वॉन की चेतावनी, 'पाकिस्तान है बेहतर टेस्ट टीम, इंग्लैंड को हरा सकती है'

Michael Vaughan: वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में टेस्ट सीरीज जीतने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम को चेतात हुए माइकल वॉन ने कहा है कि पाकिस्तान की टीम बेहतर है और इंग्लैंड को चौंका सकती है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 30, 2020 8:49 AM

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 5 अगस्त से 28 अगस्त तक खेली जाएगीअगर पाकिस्तानी बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा कर देते हैं, तो इंग्लैंड को चुनौती देने में सक्षम: वॉन

मैनचेस्टर: पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अगले महीने होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले इंग्लैंड को चेतावनी देते हुए कहा है कि पाकिस्तानी टीम टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज से बेहतर है और उसे हरा सकती है। जो रूट की गैरमौजूदगी में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट गंवाने के बाद इंग्लैंड ने अगले दो टेस्ट जीतते हुए न केवल टेस्ट सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया बल्कि विजडन ट्रॉफी भी जीत ली। 

वॉन ने क्रिकबज से कहा, ‘‘मैं वेस्टइंडीज को कमतर नहीं आंक रहा लेकिन पाकिस्तान उससे बेहतर टेस्ट टीम है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इस सीरीज का इंतजार है। यह रोचक होगी। इंग्लैंड अगर साउथम्पटन में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच की तरह खेला तो पाकिस्तानी टीम उसे हरा सकती है।’’ पहला टेस्ट पांच अगस्त से मैनचेस्टर में ही खेला जायेगा। 

वॉन ने कहा, पाकिस्तानी बल्लेबाज इंग्लैंड को चुनौती देने में सक्षम

इंग्लैंड के लिए 82 टेस्ट और 86 वनडे खेलने वाले वॉन ने कहा कि पाकिस्तान के पास ऐसे बल्लेबाज हैं जो इंग्लैंड के गेंदबाजों को चुनौती देने में सक्षम हैं।

वॉन ने कहा, 'बाबर आजम और अजहर (अली) उच्च गुणवत्ता के दो दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जो जानते हैं कि इंग्लैंड की परिस्थितियों में कैसे खेलना है। अगर पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करता है और मुझे यकीन है कि ये उनकी योजना है और बड़ा स्कोर बनाने में सफल रहते हैं, तो वे वास्तव में इंग्लैंड की टीम को चुनौती देंगे।' 

जैव-सुरक्षित वातावरण में बंद दरवाजों के पीछे आयोजित होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज, 5 अगस्त से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में पहले टेस्ट के साथ शुरू होगी, इसके बाद एजेस बाउल, साउथम्प्टन (13-17 अगस्त और अगस्त 21-25 अगस्त) में आखिरी दो टेस्ट खेल जाएंगे। 

टेस्ट सीरीज के बाद मैनचेस्टर में तीन टी20 मैचों की सीरीज होगी, जिसके मैच 28 अगस्त, 30 अगस्त और 1 सितंबर को मैनचेस्टर में खेले जाएंगे।

(PTI इनपुट्स के साथ)

टॅग्स :माइकल वॉनइंग्लैंड क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या