Video: पूर्व पाक क्रिकेटर ने भारत को दी धमकी, सड़क पर तलवार लहराते हुए कहा- छक्का मार सकता हूं तो इंसान क्यों नहीं

यह पहला मौका नहीं है जब जावेद मियांदाद ने इस तरह की धमकी दी है। हाल ही में उन्होंने परमाणु बम की धमकी दी थी।

By सुमित राय | Published: September 02, 2019 10:40 AM

Open in App
ठळक मुद्देकेंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद से ही पाकिस्तान की बेचैनी बढ़ी हुई है।पीएम इमरान खान से लेकर कई क्रिकेट खिलाड़ी इस पर बेतुका बयान दे चुके हैं।सोशल मीडिया पर जावेद मियांदाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो तलवार दिखाते हुए भारत को धमकी दे रहे हैं।

केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद से ही पाकिस्तान की बेचैनी बढ़ी हुई है और पीएम इमरान खान से लेकर कई क्रिकेट खिलाड़ी इस पर बेतुका बयान दे चुके हैं। ताजा मामला पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद का है, जिन्होंने एक विवादित बयान दिया है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर जावेद मियांदाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो तलवार दिखाते हुए भारत को धमकी दे रहे हैं। वीडियो में जावेद मियांदाद कर रहे हैं, 'कश्मीरी भाइयों फिक्र मत करो, हम आपके साथ हैं। पहले बल्ले से छक्का मारा था, अब इस तलवार का भी इस्तेमाल कर सकता हूं।'

इसके बाद जावेद मियांदाद यहीं नहीं रुके और आगे कहा, 'अगर मैं बल्ले से छक्के मार सकता हूं तो मैं तलवार से इंसान क्यों नहीं मार सकता हूं।'

हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब जावेद मियांदाद ने इस तरह की धमकी दी है। हाल ही में उन्होंने परमाणु बम की धमकी दी थी। मियांदाद ने कहा था, 'अगर आपके पास लाइसेंसी हथियार है, तो आपको हमला करना चाहिए। यह हर जगह नियम है कि आप अपने बचाव में मार सकते हैं। जब उनकी लाशें घरों में जाएंगी तभी उनको अहसास होगा।'

उन्होंने कहा था कि 'मैं पहले भी कह चुका हूं भारत एक डरपोक देश है। अभी तक इन्होंने किया क्या है? परमाणु बम हमने ऐसे ही नहीं रखा है, हमने चलाने के लिए रखा हुआ है। हमें मौका चाहिए और हम साफ कर देंगे।'

टॅग्स :जावेद मियांदादधारा ३७०जम्मू कश्मीरपाकिस्तानइमरान खानपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या