Pakistan Cricket Board: एशिया और विश्व कप से पहले पीसीबी में बड़ा बदलाव, दिग्गज बल्लेबाज को फिर से बनाया मुख्य चयनकर्ता, 120 टेस्ट और 378 वनडे खेलने का अनुभव

Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम-उल-हक को दोबारा अपना मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 7, 2023 06:56 PM2023-08-07T18:56:17+5:302023-08-07T18:58:56+5:30

Pakistan Cricket Board PCB appoints Inzamam-ul-Haq as chief selector for men's national team Experience of playing 120 Tests and 378 ODIs | Pakistan Cricket Board: एशिया और विश्व कप से पहले पीसीबी में बड़ा बदलाव, दिग्गज बल्लेबाज को फिर से बनाया मुख्य चयनकर्ता, 120 टेस्ट और 378 वनडे खेलने का अनुभव

file photo

googleNewsNext
Highlightsपूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक का मुख्य चयनकर्ता के रूप में यह दूसरा कार्यकाल होगा।इंजमाम-उल-हक ने 2016 से 2019 के बीच मुख्य चयनकर्ता की भूमिका निभाई थी।चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के अलावा टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पर पहुंचने में कामयाब रहा। 

Pakistan Cricket Board: एशिया और विश्व कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) में बड़ा बदलाव हुआ है। पीसीबी ने पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज इंजमाम-उल-हक को पाकिस्तान पुरुष टीम का राष्ट्रीय मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया है। इस पद पर दूसरा कार्यकाल होगा, जिन्होंने पहले 2016 और 2019 के बीच इस पद पर रह चुके हैं।

उनके शासनकाल के दौरान पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के अलावा टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पर पहुंचने में कामयाब रहा। इंजमाम के सामने अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी द्विपक्षीय सीरीज होगी, जो 22 अगस्त से श्रीलंका में खेली जाएगी और उसके बाद एशिया कप होगा। पाकिस्तान की एकदिवसीय विश्व कप टीम के चयन करना होगा।

मुख्य कोच ग्रांट ब्रैडबर्न और क्रिकेट संचालन प्रमुख मिकी आर्थर भी चयन समिति का हिस्सा होंगे। इंजमाम की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है, जब पीसीबी देश के क्रिकेट ढांचे में सुधार की कोशिश कर रहा है। उन्हें हाल ही में मोहम्मद हफीज के साथ मिस्बाह-उल-हक की अध्यक्षता वाली क्रिकेट तकनीकी समिति (सीटीसी) के सदस्य के रूप में नामित किया गया था। 

विश्व कप 1992 विजेता टीम के सदस्य इंजमाम ने पिछले हफ्ते वेतनभोगी चयनकर्ता बनने पर हामी भरी थी। इंजमाम ने 120 टेस्ट में 25 शतक और 46 अर्धशतक की मदद से 49.60 की औसत से 8830 रन बनाए। उन्होंने 378 एकदिवसीय में 39.52 के औसत से 11739 रन बनाए जिसमें 10 शतक और 83 अर्धशतक शामिल हैं।

उन्होंने पाकिस्तान के लिए एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेला। मुख्य चयनकर्ता के रूप में अपनी नई भूमिका में इंजमाम हारून रशीद की जगह लेंगे जिन्होंने पिछले महीने पद छोड़ दिया था। इंजमाम को कुछ महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की टीम का चयन करना होगा जिसमें अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाला 50 ओवर का विश्व कप भी शामिल है।

इंजमाम ने आईसीसी विश्व कप 2019 के लिए भी पाकिस्तान टीम का चयन किया था। इस पूर्व कप्तान को अब चार साल बाद एक और विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम का चयन करना है। विश्व कप के अलावा इंजमाम को 31 अगस्त से 17 सितंबर तक होने वाले एशिया कप के लिए भी पाकिस्तान टीम का चयन करना है।

Open in app