भारत के खिलाफ सीरीज नहीं होने से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को हुआ नौ करोड़ डॉलर का नुकसान

भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट साल 2008 के बाद से नहीं खेली गई है।

By भाषा | Updated: April 16, 2020 19:14 IST2020-04-16T19:14:01+5:302020-04-16T19:14:01+5:30

Pakistan Cricket Board lost 9 million dollar due to lack of series against India | भारत के खिलाफ सीरीज नहीं होने से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को हुआ नौ करोड़ डॉलर का नुकसान

2 प्रसारकों ने समझौते के तहत कुल राशि में से नौ करोड़ डॉलर की राशि काट ली। (फाइल फोटो)

Highlightsपीसीबी को मीडिया अधिकार करार से नौ करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है।भारत केवल आईसीसी टूर्नामेंट में ही पाकिस्तान के खिलाफ खेला है।

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को 2008 से भारत के साथ बंद द्विपक्षीय क्रिकेट रिश्तों की वजह से अपने पिछले मीडिया अधिकार करार से नौ करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है। दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण कूटनीतिक रिश्तों के कारण पिछले कुछ वर्षों में भारत केवल आईसीसी टूर्नामेंट में ही पाकिस्तान के खिलाफ खेला है।

एक विश्वस्त सूत्र ने कहा कि पीसीबी का पिछला पांच साल का करार इस महीने समाप्त हुआ जिसमें भारत के खिलाफ दो घरेलू श्रृंखलायें शामिल थीं। 

सूत्र ने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से पाकिस्तान समझौते के अंतर्गत भारत के खिलाफ दो घरेलू श्रृंखलायें नहीं खेल पाया। टेन स्पोर्ट्स और पीटीवी दो प्रसारकों ने समझौते के तहत कुल राशि में से नौ करोड़ डॉलर की राशि काट ली।’’

Open in app