पाकिस्तान ने आखिरी गेंद तक चले रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को 2 रन से हराया, दर्ज की लगातार सातवीं टी20 जीत

Pakistan vs New Zealand: पाकिस्तान ने अबू धाबी में खेले गए एक रोमांचक टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को दो रन से हराते हुए दर्ज की रोमांचक जीत

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: November 1, 2018 10:43 IST2018-11-01T10:43:05+5:302018-11-01T10:43:05+5:30

Pakistan beat New Zealand by two runs in last over in 1st t20i | पाकिस्तान ने आखिरी गेंद तक चले रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को 2 रन से हराया, दर्ज की लगातार सातवीं टी20 जीत

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में दो रन से हराया

पाकिस्तान ने अपना कमाल का प्रदर्शन जारी रखते हुए बुधवार को अबू धाबी में खेले गए एक रोमांचक टी20 मैच में न्यूजीलैंड को दो रन से हरा दिया। आखिरी ओवर में जीत के लिए न्यूजीलैंड को 17 रन की जरूरत थी लेतिन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने किवी टीम को ये लक्ष्य हासिल नहीं करने दिया। 

न्यूजीलैंड को मैच टाई करने के लिए आखिरी गेंद पर छक्के की जरूरत थी लेकिन अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर सिर्फ चौका ही लगा सके। पाकिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 148 रन बनाए जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 146 रन ही बना सकी।

दुनिया की नंबर एक टी20 टीम पाकिस्तान की ये इस साल जुलाई से लगातार सातवीं जीत है जबकि 2018 में ये 17 टी20 मैचों में ये उनकी 15वीं जीत है।

हाल ही में दुबई में ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद अब पाकिस्तान ने अब तीन मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड पर भी 1-0 की बढ़त बना ली है, जिसके अगले दोनों मैच शुक्रवार और रविवार को दुबई में खेले जाएंगे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी पाकिस्तानी टीम के लिए मोहम्मद हफीज ने सबसे अधिक 45 रन की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान सरफराज अहमद ने भी 34 रन बनाए और पाकिस्तान ने 148/6 का स्कोर बनाया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम को कोलिन मुनरो ने पहले पांच ओवरों में तूफानी बैटिंग से जोरदार शुरुआत दिलाई। मुनरो ने अपनी 42 गेंद की पारी में 3 छक्के और छह चौके उड़ाते हुए 58 रन बनाए। मुनरो की आक्रामक बैटिंग की मदद से न्यूजीलैंड के 50 रन महज 5.4 ओवर में ही पूरे हो गए थे। 

लेकिन पाकिस्तान ने गेंदबाजी आक्रमण में बदलाव जारी रखा और हसन अली (35/3) ने अपनी टीम की मैच में वापसी कराई। लेकिन इसके बाद पाकिस्तान ने ग्लेन फिलिप्स (12), मुनरो (52), कप्तान केन विलियम्सन (11) और कोलिन ग्रैंडहोम (6) को आउट करते हुए किवी टीम का स्कोर 89/4 कर दिया और मैच पर पकड़ बना ली।

न्यूजीलैंड को जीत के लिए आखिरी ओवर में 17 रन चाहिए थे लेकिन रॉस टेलर की मौजदूगी के बावजूद किवी टीम 14 रन ही बना सकी और मैच दो रन से हरा गई। रॉस टेलर 26 गेंदों में 42 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

Open in app