भारत नहीं पाकिस्तान की टीम जीतेगी एशिया कप का खिताब, पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने बताया कारण

पाकिस्तान ने हांगकांग को आठ विकेट से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की और उसका अगला मैच भारत से बुधवार को है।

By भाषा | Published: September 18, 2018 3:06 PM

Open in App

मुंबई, 17 सितंबर। पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर का मानना है कि भारत वर्तमान एशिया कप में एक दावेदार है लेकिन उन्होंने पाकिस्तान को खिताब का प्रबल दावेदार करार किया क्योंकि वह संयुक्त अरब अमीरात में लगातार खेलता रहा है। 

पाकिस्तान ने हांगकांग को आठ विकेट से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की। रोहित शर्मा की अगुवाई वाला भारत अपना पहला मैच हॉन्ग कॉन्ग से खेलेगा।

मांजरेकर ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भारत की तुलना में पाकिस्तान खिताब का प्रबल दावेदार है, क्योंकि वे पिछले कुछ समय से वहां की परिस्थितियों में खेल रहे हैं और उनकी टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत ने विराट कोहली को विश्राम दिया है जिससे टीम की ताकत घटी है।’’

मांजरेकर से पूछा गया कि क्या कोहली की अनुपस्थिति में क्या भारत खिताब का प्रबल दावेदार है, उन्होंने कहा, ‘‘भारत निश्चित तौर पर एक दावेदार है लेकिन अगर आप प्रमुख दावेदार की बात करते हैं कि किस टीम को सबसे मजबूत करार दिया जा सकता है तो फिर यह पाकिस्तान है क्योंकि यह ध्यान में रखना होगा कि टूर्नामेंट कहां खेला जा रहा है। ’’ 

टॅग्स :एशिया कपभारत vs पाकिस्तानपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डटीम इंडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या