पाकिस्तान ने पूर्व लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद को बनाया गेंदबाजी सलाहकार, सबसे पहले करेंगे ये काम

मुश्ताक अहमद राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अंडर 16 और अंडर 19 के साथ घरेलू गेंदबाजों के साथ साल में 120 दिन काम करेंगे।

By भाषा | Updated: December 13, 2019 11:42 IST2019-12-13T11:42:21+5:302019-12-13T11:42:21+5:30

Pakistan appoints Mushtaq Ahmed as spin bowling consultant | पाकिस्तान ने पूर्व लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद को बनाया गेंदबाजी सलाहकार, सबसे पहले करेंगे ये काम

पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद को एक साल के लिए स्पिन गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया है।

Highlightsपाकिस्तान ने पूर्व लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद को स्पिन गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया है।वेस्टइंडीज टीम के स्पिन सलाहकार रह चुके मुश्ताक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में पहले भी गेंदबाजी कोच रह चुके हैं।

पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद को एक साल के लिए स्पिन गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया है। मुश्ताक का पहला काम अनुभवी लेग स्पिनर यासिर शाह के साथ लाहौर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में काम करके उन्हें श्रीलंका के खिलाफ कराची में दूसरे टेस्ट के लिए तैयार करना है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की है कि यासिर को राष्ट्रीय टीम से आराम देकर लाहौर में नए स्पिन सलाहकार से मिलने को कहा गया है। टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट ले चुके यासिर पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में है।

मुश्ताक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अंडर 16 और अंडर 19 के साथ घरेलू गेंदबाजों के साथ साल में 120 दिन काम करेंगे। वेस्टइंडीज टीम के स्पिन सलाहकार रह चुके मुश्ताक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में पहले भी गेंदबाजी कोच रह चुके हैं।

Open in app