PAK vs NZ: पाकिस्तान के कप्तान बाबर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाया वनडे करियर का 18वां शतक

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान ने 117 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौकों की मदद से 107 रनों की पारी खेली। इससे पहले बाबर ने 113 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।

By रुस्तम राणा | Published: May 05, 2023 7:52 PM

Open in App

Pakistan vs New Zealand, 4th ODI: कप्तान बाबर आजम ने शुक्रवार को नेशनल स्टेडियम कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे में एकदिवसीय करियर का 18वाँ शतक लगाया। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान ने 117 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौकों की मदद से 107 रनों की पारी खेली। इससे पहले बाबर ने 113 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। खेल के 6.2 ओवर में फख्र जमां  (14) के आउट होने के बाद तीसरे क्रम में बल्लेबाजी करने आए बाबर 48 ओवर की आखिरी गेंद तक टिके रहे। वह बेन लिस्ट की कैंद पर कैच आउट हुए। 

कप्तान की शतकीय पारी की बदौलत पाकिस्तान ने 50 ओवर में अपने 6 विकेट खोकर 334 रन बनाए हैं और मेहमान टीम के सामने जीत के लिए 335 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है। बाबर आजम के अलावा अघा सलमान ने 46 गेंदों में 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए। सलामी बल्लेबाज शान मसूद ने 44 रन बनाए। 

वहीं इफ्तिखार अहमद ने 28 रनों का योगदान दिया। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 24 रन बनाकर आउट हुए। अंतिम ओवर में बल्लेबाजी करने आए शाहीन शाह अफरीदी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने महज 7 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्के और 1 चौका लगाकर नाबाद 23 रन बनाए। इसी प्रकार मोहम्मद हैरिस ने भी 8 गेंदों में नाबाद 17 रन बनाए। 

  

 न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की ओर से मैट हेनरी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 10 ओवर में 65 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि उन्होंने 1 ओवर में मेडन भी डाला। उनके अलावा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में बेन लिस्टर और ईश सोढ़ी का नाम भी है, जिन्होंने 1-1 विकेट चटकाए। टिकनेर सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने 10 ओवर में बिना विकेट लिए 74 रन खर्च किए। 

टॅग्स :बाबर आजमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीमवनडे
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या