PAK Vs NED, ODI World Cup 2023: भारत में वनडे डेब्यू में नहीं चले बाबर, नंबर 1 वनडे बल्लेबाज 18 गेंद और 5 रन पर आउट, सोशल मीडिया पर फैंस ने निकाले गुस्से

PAK Vs NED, ODI World Cup 2023: बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम 6 अक्टूबर, शुक्रवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के चल रहे संस्करण के दूसरे मैच में स्कॉट एडवर्ड्स की नीदरलैंड से भिड़ रही है।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 6, 2023 15:39 IST2023-10-06T15:38:46+5:302023-10-06T15:39:52+5:30

PAK Vs NED, ODI World Cup 2023 Netizens React As Babar Azam’s Pakistan Suffer Batting Collapse In Hyderabad | PAK Vs NED, ODI World Cup 2023: भारत में वनडे डेब्यू में नहीं चले बाबर, नंबर 1 वनडे बल्लेबाज 18 गेंद और 5 रन पर आउट, सोशल मीडिया पर फैंस ने निकाले गुस्से

file photo

Highlightsडच टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।पावरप्ले के अंदर ही अपने पहले तीन विकेट खो दिए। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज शुरू से ही लय में नहीं दिख रहे थे।

PAK Vs NED, ODI World Cup 2023: नीदरलैंड ने शुक्रवार को यहां पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के अपने पहले मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की एकादश में शाहीन शाह अफरीदी और हसन अली की वापसी हुई है। डच टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

निर्णय अच्छा साबित हुआ, क्योंकि मेन इन ग्रीन ने पावरप्ले के अंदर ही अपने पहले तीन विकेट खो दिए। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज शुरू से ही लय में नहीं दिख रहे थे और इसका नतीजा यह हुआ कि नीदरलैंड के स्टार गेंदबाज लोगान वान बीक ने चौथे ओवर की शुरुआत में ही फखर जमान (15 गेंदों पर 12) को आउट कर दिया।

पाकिस्तान कप्तान और नंबर 1 वनडे बल्लेबाज बाबर आजम भी टीम को निराश किया। कप्तान 18 गेंदों पर सिर्फ 5 रन के स्कोर पर आउट हुए। मेन इन ग्रीन के लिए परेशानी यहीं खत्म नहीं हुई क्योंकि डच टीम को बल्लेबाजी पावरप्ले के अंदर एक और सफलता मिली और इस बार इमाम-उल-हक (19 गेंदों में 15) पवेलियन लौट गए। पॉल वैन मीकेरेन ने अपनी टीम को तीसरी सफलता दिलाई।

 
Open in app