Pak vs Ban, 1st Test: शाहीन शाह अफरीदी ने झटके 4 विकेट, पाकिस्तान ने पहले दिन बांग्लादेश को 233 रनों पर समेटा

पाकिस्तान ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 233 रनों पर ऑल आउट कर दिया।

By सुमित राय | Published: February 7, 2020 07:54 PM2020-02-07T19:54:24+5:302020-02-07T19:55:18+5:30

Pak vs Ban, 1st Test: Bangladesh 233 all out in first innings against Pakistan | Pak vs Ban, 1st Test: शाहीन शाह अफरीदी ने झटके 4 विकेट, पाकिस्तान ने पहले दिन बांग्लादेश को 233 रनों पर समेटा

Pak vs Ban, 1st Test: शाहीन शाह अफरीदी ने झटके 4 विकेट, पाकिस्तान ने पहले दिन बांग्लादेश को 233 रनों पर समेटा

googleNewsNext
Highlightsकिस्तान ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम 233 रनों पर ऑल आउट कर दिया।शाहीन शाह अफरीदी ने 21.5 ओवर में 53 रन देकर चार विकेट अपने नाम किया।हैरिस सोहेल और मोहम्मद अब्बास ने दो-दो विकेट अपने नाम किए, जबकि नसीम शाह ने एक विकेट लिया।

बांग्लादेश के खिलाफ के खिलाफ रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 233 रनों पर ऑल आउट कर दिया।

पाकिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश को 233 रनों पर ऑल आउट कर दिया। पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी ने 21.5 ओवर में 53 रन देकर चार विकेट अपने नाम किया। इसके अलावा हैरिस सोहेल और मोहम्मद अब्बास ने दो-दो विकेट अपने नाम किए, जबकि नसीम शाह ने एक विकेट लिया।

बांग्लादेश की ओर से मोहम्मद मिथुन ने सबसे ज्यादा रन बनाए और 140 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 63 रनों की पारी खेली। इसके अलावा नजमुल हुसैन शंटो ने 44, लिटन दास 33, मोमिनुल हक 30, महमुदुल्लाह 25, तैजुल इस्लाम 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जबकि सलामी बल्लेबाज तमिम इकबाल (3) और सैफ हसन (0) दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाए।

Open in app