PAK vs AUS: ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 24 साल बाद पाकिस्‍तान में, टीम में उस्मान ख्वाजा शामिल, देखें सूची

PAK vs AUS: मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के बिना पिछले चार साल में यह पहला दौरा होगा। एंड्रयू मैकडोनाल्ड को टीम का अंतरिम कोच बनाया गया है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 8, 2022 19:48 IST2022-02-08T19:45:16+5:302022-02-08T19:48:28+5:30

PAK vs AUS Australian team 24 years in Pakistan Usman Khawaja announce test squad captain pat cummins see list  | PAK vs AUS: ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 24 साल बाद पाकिस्‍तान में, टीम में उस्मान ख्वाजा शामिल, देखें सूची

एशेज सीरीज में इंग्लैंड को 4 . 0 से हराने वाली आस्ट्रेलियाई टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है।

Highlightsलैंगर के इस्तीफे के तीन दिन बाद टीम की घोषणा हुई है। रिकी पोंटिंग समेत कई पूर्व खिलाड़ियों ने लैंगर का समर्थन नहीं करने के लिये आलोचना की है।कमिंस चार मार्च से शुरू हो रही सीरीज में आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान होंगे।

PAK vs AUS: पाकिस्तान मूल के उस्मान ख्वाजा को 1998 के बाद ऑस्ट्रेलिया के पहले पाकिस्तान टेस्ट दौरे के लिये 18 सदस्यीय टीम में चुना गया है। मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के बिना पिछले चार साल में यह पहला दौरा होगा।

लैंगर के इस्तीफे के तीन दिन बाद टीम की घोषणा हुई है। लैंगर ने कार्यकाल में छह महीने के विस्तार की क्रिकेट आस्ट्रेलिया की पेशकश ठुकराकर इस्तीफा दे दिया था। एंड्रयू मैकडोनाल्ड को टीम का अंतरिम कोच बनाया गया है। टेस्ट कप्तान पैट कमिंस की रिकी पोंटिंग समेत कई पूर्व खिलाड़ियों ने लैंगर का समर्थन नहीं करने के लिये आलोचना की है।

कमिंस चार मार्च से शुरू हो रही सीरीज में आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान होंगे। एशेज सीरीज में इंग्लैंड को 4 . 0 से हराने वाली आस्ट्रेलियाई टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। चोट के कारण एशेज सीरीज से बाहर रहे तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की वापसी हुई है। नाथन लियोन के साथ स्पिन गेंदबाजी के लिये एश्टोन एगर और मिशेल स्वीपसन को भी चुना गया है।

चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा ,‘हालात को ध्यान में रखकर टीम चुनी गई है क्योंकि आस्ट्रेलियाई टीम काफी समय बाद पाकिस्तान जा रही है।’ उन्होंने कहा ,‘उपमहाद्वीप के कई दौरों और भारत में होने वाले वनडे विश्व कप को देखते हुए यह चुनौती अच्छी होगी।’’

आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ के मुख्य कार्यकारी टॉड ग्रीनबर्ग ने मेलबर्न के सेन रेडियो से कहा कि टीम में बदलाव होते हैं तो उन्हें हैरानी नहीं होगी । उन्होंने कहा ,‘‘ आस्ट्रेलियाई टीम 24 साल से पाकिस्तान नहीं गई है तो आशंकायें होना लाजमी है। कुछ खिलाड़ी वहां जाने से इनकार कर सकते हैं।’

आस्ट्रेलिया टीम:पैट कमिंस (कप्तान), एश्टोन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कारी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श , माइकल नेसेर, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वीपसेन, डेविड वॉर्नर।

Open in app