शतकों का रिकॉर्ड बनाने से चूके एरॉन फिंच, पाकिस्तान के खिलाफ खेली 90 रनों की पारी

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच पाकिस्तान के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में शतकों का रिकॉर्ड बनाने से चूक गए और 90 रन बनाकर आउट हो गए।

By सुमित राय | Published: March 27, 2019 11:05 PM

Open in App

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच पाकिस्तान के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में शतकों का रिकॉर्ड बनाने से चूक गए और 90 रन बनाकर आउट हो गए। फिंच की शानदार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अबुधाबी में खेले गए तीसरे वनडे मैच में छह विकेट गंवाकर 266 रन बनाए।

पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में फिंच 136 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 90 रन बनाए। इसके साथ ही वो लगातार तीसरे शतक से दस रन पीछे रह गए। इससे पहले फिंच ने पहले दो मैचों में 116 और नाबाद 153 रनों की पारी खेली थी।

वनडे क्रिकेट इतिहास में 9 बल्लेबाज लगातार तीन शतक जमाने का कारनामा कर चुके हैं। इसमें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का भी नाम शामिल है, जिन्होंने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीन शतक जमाए थे। श्रीलंका के कुमार संगकारा के नाम सबसे ज्यादा लगातार चार वनडे शतक का रिकॉर्ड है।

पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन बारिश के कारण मैच 15 मिनट देर से शुरू हुआ। फिंच की 90 रनों की पारी के अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 55 गेंद में 71 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल था।

टॅग्स :एरॉन फिंचक्रिकेट ऑस्ट्रेलियापाकिस्तान क्रिकेट बोर्डक्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या