भारत के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन से बढ़ा इस पाकिस्तानी बल्लेबाज का आत्मविश्वास, वर्ल्ड कप में अच्छे प्रदर्शन का जताया भरोसा

हैदर अली ने कहा, ‘‘भारत को हराने और प्रथम श्रेणी मैचों में अच्छे प्रदर्शन से हमारा आत्मविश्वास काफी बढा है। हम जूनियर विश्व कप में पाकिस्तान के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं।’’

By भाषा | Updated: January 1, 2020 13:55 IST2020-01-01T13:48:59+5:302020-01-01T13:55:46+5:30

Pak U-19 batsman Haider Ali says good show against India has made him confident ahead of ICC WC | भारत के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन से बढ़ा इस पाकिस्तानी बल्लेबाज का आत्मविश्वास, वर्ल्ड कप में अच्छे प्रदर्शन का जताया भरोसा

भारत के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन से बढ़ा इस पाकिस्तानी बल्लेबाज का आत्मविश्वास, वर्ल्ड कप में अच्छे प्रदर्शन का जताया भरोसा

Highlightsहैदर अली ने कहा है कि आईसीसी युवा विश्व कप के लिए उनका आत्मविश्वास काफी बढा है।हैदर अली ने एशिया एमर्जिंग नेशंस कप के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था।

पाकिस्तान की अंडर-19 टीम के बल्लेबाज हैदर अली ने कहा है कि एशिया एमर्जिंग नेशंस कप में भारत पर मिली जीत से इस महीने के आखिर में होने वाले आईसीसी युवा विश्व कप के लिए उनका आत्मविश्वास काफी बढा है। हैदर ने कहा कि उन्होंने और कप्तान रोहेल नजीर ने हाल ही में एशिया एमर्जिंग नेशंस कप में अच्छा प्रदर्शन किया, जिसमें पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में भारत को हराया।

अली ने कहा, ‘‘भारत को हराने और प्रथम श्रेणी मैचों में अच्छे प्रदर्शन से हमारा आत्मविश्वास काफी बढा है। हम जूनियर विश्व कप में पाकिस्तान के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं और रोहेल पिछले कुछ साल में काफी परिपक्व हो गए हैं। हमें प्रथम श्रेणी क्रिकेट और एशिया एमर्जिंग नेशंस कप खेलने का मौका मिला, जो पाकिस्तान ने जीता। हम दूसरे खिलाड़ियों को भी विश्व कप जीतने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।’’

Open in app