IPL 2019 Orange Cap Holder: डेविड वॉर्नर ने 'ऑरेंज कैप' पर किया तीसरी बार कब्जा, जानिए टॉप-5 बल्लेबाज

IPL 2019 Orange Cap Holder: सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इस सीजन 12 मैचों में 69.20 की औसत से 692 रन बनाए। इस दौरान इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 21 छक्के और 57 चौके जड़े।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 12, 2019 11:35 PM

Open in App

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में डेविड वॉर्नर नंबर-1 रहे। हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी, लेकिन बैन से वापसी करने वाले वॉर्नर ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। इसी के साथ इस खिलाड़ी ने ऑरेंज कैप भी अपने नाम कर ली। आइए, जानते हैं इस सीजन कौन-कौन से खिलाड़ी टॉप-5 बल्लेबाजों की फेहरिस्त में रहे...

1) डेविड वॉर्नर- सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इस सीजन 12 मैचों में 69.20 की औसत से 692 रन बनाए। इस दौरान इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 21 छक्के और 57 चौके जड़े।

2) लोकेश राहुल- किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से इस सत्र में 14 मैच खेलने वाले केएल राहुल ने 25 छक्कों औक 49 चौकों की मदद से कुल 593 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 53.91 का रहा।

3) क्विंटन डी कॉक- मुंबई इंडियंस की ओर से इस खिलाड़ी ने 16 मुकाबलों में 35.27 की औसत से 529 रन बनाए। इस दौरान डी कॉक ने 25 छक्के और 45 चौकों भी जड़े।

4) शिखर धवन- दिल्ली कैपिटल्स की ओर से धवन ने इस सीजन 16 मैचों में 11 छक्कों और 64 चौकों की मदद से 521 रन बनाए। इस दौरान धवन का औसत 34.73 का रहा।

5) आंद्रे रसेल- कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से इस सीजन-12 में 13 मुकाबले खेलने वाले इस कैरेबियन खिलाड़ी ने 52 छक्के और 31 चौके लगाए। छक्कों के मामले में इस सीजन आंद्रे रसेल का कोई सानी नहीं रहा। रसेल का इस दौरान औसत 56.67, जबकि स्ट्राइक रेट 204.82 का रहा।

ये खिलाड़ी अब तक अपने नाम चुके ऑरेंज कैप:

2008- शॉन मार्श, किंग्स इलेवन पंजाब (616 रन/ 11 मैच)

2009- मैथ्यू हेडन, चेन्नई सुपर किंग्स (572 रन/ 12 मैच)

2010- सचिन तेंदुलकर, मुंबई इंडियंस (618 रन/ 15 मैच)

2011- क्रिस गेल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (608 रन/ 12 मैच)

2012- क्रिस गेल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (733 रन/ 15 मैच)

2013- माइकल हसी, चेन्नई सुपर किंग्स (733 रन/ 16 मैच)

2014- रॉबिन उथप्पा, कोलकाता नाइट राइडर्स (660 रन/ 16 मैच)

2015- डेविड वॉर्नर, सनराजर्स हैदराबाद (562 रन/ 14 मैच)

2016- विराट कोहली, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (973 रन/ 16 मैच)

2017- डेविड वॉर्नर, सनराजर्स हैदराबाद (641 रन/ 14 मैच)

2018- केन विलियम्सन, सनराइजर्स हैदराबाद (735 रन/ 17 मैच)

2019- डेविड वॉर्नर, सनराजर्स हैदराबाद (692 रन/ 12 मैच)

टॅग्स :आईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)डेविड वॉर्नरक्विंटन डी कॉककेएल राहुलशिखर धवनआंद्रे रसेल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या