विश्व कप से पहले महेंद्र सिंह धोनी से सीखेंगे सैम कर्रन, कहा- मिलने को बेताब हूं

कुर्रन पिछले सत्र में किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा थे, जिन्होंने एक हैट्रिक भी लगाई थी। लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण टीम ने उन्हें नीलामी से पहले रिलीज कर दिया।

By भाषा | Published: December 21, 2019 03:31 PM2019-12-21T15:31:29+5:302019-12-21T15:31:29+5:30

Opportunity to pick MS Dhoni, Stephen Fleming’s brains: Sam Curran | विश्व कप से पहले महेंद्र सिंह धोनी से सीखेंगे सैम कर्रन, कहा- मिलने को बेताब हूं

विश्व कप से पहले महेंद्र सिंह धोनी से सीखेंगे सैम कर्रन, कहा- मिलने को बेताब हूं

googleNewsNext

इंग्लैंड के हरफनमौला सैम कुरेन ने चेन्नई सुपर किंग्स में चुने जाने को कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कोच स्टीफन फ्लेमिंग के दिमाग से ‘सीखने का मौका’ बताया है।

आईपीएल नीलामी में इंग्लैंड के सबसे महंगे खिलाड़ी बने कर्रन को चेन्नई टीम ने साढ़े पांच करोड़ रुपये में खरीदा। चेन्नई और दिल्ली कैपिटल्स के बीच उन्हें खरीदने की होड़ लगी थी। 

कर्रन ने अपनी नयी टीम द्वारा डाले गए वीडियो में कहा, ‘‘चेन्नई आकर अपने नये साथियों से मिलने, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कोच स्टीफन फ्लेमिंग से मिलने को बेताब हूं। मेरे लिये यह उनसे सीखने का सुनहरा मौका है और उम्मीद है कि हम ट्रॉफी जीतेंगे।’’ 

कुर्रन पिछले सत्र में किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा थे, जिन्होंने एक हैट्रिक भी लगाई थी। लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण टीम ने उन्हें नीलामी से पहले रिलीज कर दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे चेन्नई में खेलने का इंतजार है। पिछले साल मैने चेन्नई के खिलाफ खेला और इस बार चेन्नई टीम में रहूंगा। यह काफी खास होगा। हम दर्शकों के लिये बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।’’

Open in app