खुद को ‘यूनिवर्सल बॉस’ मानने वाले क्रिस गेल बोले- मुझसे डरते हैं गेंदबाज, लेकिन कैमरे पर नहीं कहेंगे

इंग्लैंड के खिलाफ इस साल की शुरुआत में चार मैचों में 106 की औसत से 424 रन बना चुके गेल अपने पांचवें और आखिरी विश्व कप के लिए इंग्लैंड पहुंच गए।

By भाषा | Published: May 22, 2019 6:27 PM

Open in App

खुद को ‘यूनिवर्सल बॉस’ कहने वाले क्रिस गेल ने बुधवार को कहा कि दुनिया भर के गेंदबाज उनसे डरते हैं लेकिन कैमरे के सामने कबूल नहीं करेंगे। गेल ने कहा कि कैमरे से अलग यही गेंदबाज उन्हें देखकर कहेंगे, ‘‘यही है वो, यही है वो।’’ 

इंग्लैंड के खिलाफ इस साल की शुरुआत में चार मैचों में 106 की औसत से 424 रन बना चुके गेल अपने पांचवें और आखिरी विश्व कप के लिए इंग्लैंड पहुंच गए। गेल ने क्रिकेट डॉटकाम डॉट एयू से कहा, ‘‘अब यह पहले जितना आसान नहीं है, जब मैं चुस्त था। लेकिन गेंदबाजों को पता है कि यूनिवर्स बॉस क्या कर सकता है। उनके दिमाग में यह होगा कि यह क्रिकेट का सबसे खतरनाक बल्लेबाज है।’’ 

यह पूछने पर कि क्या विरोधी टीमें अभी भी उनसे डरती है, उन्होंने कहा ,‘‘आपको नहीं पता। आप उनसे पूछे। कैमरे पर पूछे। कैमरे पर वे कहेंगे कि नहीं, ऐसा नहीं है लेकिन कैमरा हटाने पर कहेंगे कि हां वे मुझसे डरते हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मुझे इसमें मजा आ रहा है। मुझे तेज गेंदबाजों के सामने हमेशा मजा आता है। इससे अच्छी बल्लेबाजी करने की प्रेरणा मिलती है। मुझे ऐसी चुनौतियां पसंद है।’’ वेस्टइंडीज को पाकिस्तान के खिलाफ 31 मई को पहला मैच खेलना है।

टॅग्स :क्रिस गेलआईसीसी वर्ल्ड कपवेस्टइंडीजक्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या