टखने की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुआ यह भारतीय खिलाड़ी, स्पिनर एम सिद्धार्थ को मिली टीम में जगह

तमिलनाडु क्रिकेट संघ की विज्ञप्ति के अनुसार टीम में उनकी जगह बाएं हाथ के स्पिनर एम सिद्धार्थ लेंगे।

By सुमित राय | Published: November 19, 2019 8:09 AM

Open in App
ठळक मुद्देमुरली विजय टखने में चोट के कारण सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।मुरली विजय ने मौजूदा मुश्ताक अली ट्रॉफी (छह मैचों में 127 रन) प्रभावी प्रदर्शन किया।

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज मुरली विजय टखने में चोट के कारण 21 नवंबर से सूरत में होने वाले सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के सुपर लीग और नॉकआउट मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। विजय ने हाल में विजय हजारे ट्रॉफी (आठ मैचों में एक शतक से 284 रन) और मौजूदा मुश्ताक अली ट्रॉफी (छह मैचों में 127 रन) प्रभावी प्रदर्शन किया।

तमिलनाडु क्रिकेट संघ की विज्ञप्ति के अनुसार टीम में उनकी जगह बाएं हाथ के स्पिनर एम सिद्धार्थ लेंगे। सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के सुपर लीग और नॉकआउट मैच 21 नवंबर से एक दिसंबर तक खेले जाएंगे।

मुरली विजय के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक टीम इंडिया की ओर से 61 टेस्ट मैच खेले हैं और 38.28 की औसत से 3982 रन बनाए हैं। इस दौरान मुरली ने 12 शतक और 15 अर्धशतक भी जमाए हैं, लेकिन खराब फॉर्म के कारण लंबे समय से वह टीम से बाहर चल रहे हैं। मुरली विजय आखिरी बार दिसंबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में भारतीय टीम का हिस्सा थे।

सीमित ओवर क्रिकेट की बाद करें तो मुरली विजय भारतीय टीम के लिए अब तक सिर्फ 17 वनडे मैच खेल पाए हैं और वह आखिरी बार 14 जुलाई 2015 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच खेलने उतरे थे। उन्होंने अब तक 21.18 की औसत और 66.99 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 339 रन बनाए हैं। वहीं मुरली 9 टी20 मैचों में 18.77 की औसत से 169 रन बना पाए हैं।(भाषा से इनपुट के साथ)

टॅग्स :मुरली विजयसैयद मुश्ताक अली ट्रॉफीरणजी ट्रॉफीभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या