रोहित शर्मा ने बताए Coronavirus से बचने के उपाय, वीडियो जारी कर फैंस के साथ शेयर किया ये मैसेज

रोहित शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक वीडियो जारी किया है और लोगों को कोरोना वायरस से लड़ने के उपाय बताए हैं।

By सुमित राय | Published: March 16, 2020 04:26 PM2020-03-16T16:26:34+5:302020-03-16T16:26:34+5:30

Only way we can get back to normal is by all of us coming together, says Rohit Sharma on Covid-19 pandemic | रोहित शर्मा ने बताए Coronavirus से बचने के उपाय, वीडियो जारी कर फैंस के साथ शेयर किया ये मैसेज

रोहित शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक वीडियो जारी किया है। (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsरोहित शर्मा ने लोगों से डरने की जगह समझदारी से काम लेने की सलाह दी है।रोहित ने कहा पिछले कुछ हफ्ते हम सभी के लिए मुश्किल रहे और दुनिया ठहर सी गई है।

कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है और अब भारत में भी इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने लगी है। कोरोना के कारण लोगों के बीच डर का माहौल है। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने लोगों से डरने की जगह समझदारी से काम लेने की सलाह दी है।

रोहित शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक वीडियो जारी किया है और लोगों को कोरोना वायरस से लड़ने के उपाय बताए हैं। रोहित ने वीडिया में कहा है, 'पिछले कुछ हफ्ते हम सभी के लिए मुश्किल रहे और दुनिया ठहर सी गई है जिसे देखकर काफी दुख होता है।'

रोहित ने आगे कहा, 'एक ही तरीका है कि सब कुछ सामान्य हो सकता है और इसके लिए हमें एकजुट होना होगा। हम थोड़े समझदार बनकर, थोड़े सक्रिय होकर, अपने आसपास की चीजों को जानकर और कोई लक्षण दिखाई देने पर पास के चिकित्सा अधिकारी को सूचित करके हम ऐसा कर सकते हैं। रोहित ने कहा, 'हम सभी चाहते हैं कि हमारे बच्चे स्कूल जाएं, हम मॉल जाना चाहते हैं और हम सभी सिनेमा घर में फिल्म देखना चाहते हैं।'

रोहित शर्मा ने कोरोना से बचाव में लगे डॉक्टर्स की तारीफ की है और कहा, 'मैं दुनिया भर के डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के प्रयासों की सराहना करता हूं, जिन्होंने कोरोना वायर से संक्रमित लोगों का उपचार करके अपने जीवन को खतरे में डाला। मैं उन लोगों के प्रति संवेदना जाहिर करता हूं जिन्होंने अपने परिजनों को गंवाया है। ख्याल रखें, सुरक्षित रहें।'

बता दें चीन के वुहान शहर से फैसले वाले इस संक्रमण से अब तक दुनिया भर में 6000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और लगभग एक लाख 60 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं। भारत में संक्रमित लोगों का आंकड़ा 100 की संख्या को पार कर गया है, जबकि अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। देश की कई राज्य सरकारों ने स्कूलों, माल, सिमेना घरों को बंद करने के आदेश दिए हैं, जिससे कि लोगों को एकत्रित होने से रोका जा सके। साथ ही लोगों को सामाजिक कार्यक्रमों से दूर रहने को कहा गया है।

रोहित शर्मा से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की थी और ट्वीट किया था। इसके अलावा केएल राहुल और रवींद्र जडेजा भी कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर ट्वीट कर चुके हैं।

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दुनिया भर में खेल प्रतियोगिताएं रद्द या स्थगित हो चुकी हैं। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के दो मैचों को भी कोरोना के कारण रद्द कर दिया गया था, जबकि बीसीसीआई ने 29 मार्च से शुरू हो रही आईपीएल को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया है।

Open in app