वीवीएस लक्ष्मण ने इस भारतीय को बताया सबसे खतरनाक ओपनर, आप भी जान लीजिए नाम

इस पूर्व बल्लेबाज ने भारत के लिए 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी 20 मैच खेले हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 05, 2020 6:41 PM

Open in App

भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने वीरेंद्र सहवाग की जमकर तारीफ की है। उन्होंने सहवाग को अपार आत्मविश्वास और सकारात्मकता विलक्षण वाला खिलाड़ी बताया है।

लक्ष्मण ने ट्विटर सहवाग की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "उच्च गुणवत्ता वाली तेज गेंदबाजी के सामने उनकी दक्षता पर सवाल उठाने वालों का मजाक बनाते हुए वीरेंद्र सहवाग ने अपने आप को टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के सबसे घातक सलामी बल्लेबाजों स्थापित किया। वीरू का अपार आत्मविश्वास और सकारात्मकता विलक्षण और दूसरों पर प्रभाव डालने वाली थी।"

वीरेंद्र सहवाग ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध साल 2011 में 219 रनों की इनिंग खेली थी। इस रिकॉर्ड को रोहित शर्मा ने साल 2014 में 264 रनों की पारी के साथ तोड़ा था।

अपने करियर में सहवाग ने 104 टेस्ट और 251 वनडे मैच खेले। एकदिवसीय मुकाबलों में सहवाग ने 15 शतक लगाए, जबकि टेस्ट में 8586 रन और वनडे में 8273 रन बनाए हैं। उन्होंने अपना अंतिम वनडे 3 जनवरी 2013 को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। 

वनडे में सहवाग का सर्वोच्च स्कोर 219 रन रहा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सहवाग ने कुल 17253 रन बनाए। उनके नाम टेस्ट मैच में दो बार तिहरा शतक बनाने रिकॉर्ड दर्ज है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सहवाग ने 394 रन बनाए। 104 आईपीएल मैचों में सहवाग ने 27.56 की औसत से कुल 2728 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 16 अर्धशतक और 2 शतक ठोके।

सहवाग ने टेस्ट में 40 विकेट और वनडे में 96 विकेट लिए थे। 41 वर्षीय सहवाग भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं।

टॅग्स :वीवीएस लक्ष्मणवीरेंद्र सहवागभारतीय क्रिकेट टीमबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या