World Cup 2023: अहमदाबाद के होटलों का एक रात का किराया 1 लाख रुपये के पार पहुंचा, फाइनल से पहले फ्लाइट टिकट की कीमतें भी बढ़ीं

अहमदाबाद के लिए 19 नवंबर को हवाई किराया और होटल के कमरे के किराए कई गुना बढ़ गए हैं। अहमदाबाद में होटल के कमरों का शुल्क 24,000 रुपये प्रति रात से बढ़कर 2,15,000 रुपये प्रति रात हो गया है।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: November 16, 2023 19:13 IST

Open in App
ठळक मुद्देनरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को विश्वकप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगाहोटल के कमरे के किराए कई गुना बढ़ गए हैं।चार और पांच सितारे होटलों में कमरे 1 लाख रुपये के करीब पहुंच गए हैं

World Cup 2023: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को विश्वकप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बना चुकी है। फाइनल मुकाबले के लिए यहां होटलों के किराये अभी से आसमान छूने लगे हैं और कुछ होटलों ने तो दस गुना इजाफा कर दिया है । विभिन्न होटल बुकिंग वेबसाइट पर जो कीमतें दिखाई जा रही है, उसी से अनुमान लग जाता है कि 19 नवंबर को  नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेले जाने वाले खिताबी मैच के लिये अभूतपूर्व मांग रहने वाली है 

क्रिकेट प्रेमी 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले ऐतिहासिक मुकाबले को देखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते लेकिन आवास और टिकट हासिल करना एक  कठिन काम बन गया है। अहमदाबाद के लिए 19 नवंबर को हवाई किराया और होटल के कमरे के किराए कई गुना बढ़ गए हैं। 

अहमदाबाद में  होटल के कमरों का शुल्क 24,000 रुपये प्रति रात से बढ़कर 2,15,000 रुपये प्रति रात हो गया है। हालात ऐसे हैं और मांग इतनी ज्यादा है कि एक बहुत ही सामान्य होटल के कमरे की कीमत प्रति रात 10,000 रुपये हो गई है। चार और पांच सितारे होटलों में कमरे 1 लाख रुपये के करीब  पहुंच गए हैं। 

होटलों के कमरों के दाम करीब दस गुना बढ गए हैं।  कई होटलों के कमरे पहले ही बुक हो चुके हैं । आम तौर पर एक लक्जरी होटल में एक दिन का किराया पांच से आठ हजार रहता है जो 19 नवंबर के लिए बढकर 40000 से एक लाख रूपये तक हो गया है। आईटीसी नर्मदा, कोर्टयार्ड बाय मेरियट, हयात और ताज स्कायलाइन जैसे पांचसितारा होटलों में तो उस दिन के लिये कमरे ही उपलब्ध नहीं हैं। 

बता दें कि भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए खिताब जीतने की संभावनाएं सबसे ज्यादा हैं। यही कारण है कि हर कोई इस ऐतिहासिक लम्हे का गवाह बनना चाहता है।  

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपभारतीय क्रिकेट टीमनरेंद्र मोदीअहमदाबाद

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या