एमसीजी में एक प्रशंसक कोविड पॉजीटिव, अन्य को परीक्षण करने की सलाह दी गयी

By भाषा | Updated: January 6, 2021 11:51 IST

Open in App

मेलबर्न, छह जनवरी भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पिछले महीने खेले गये दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच को देखने के लिये मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में पहुंचे एक प्रशंसक को कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाया गया है जिसके बाद उसके आसपास बैठे दर्शकों को अपना परीक्षण करवाने और अलग थलग रहने की सलाह दी गयी है।

टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार यह दर्शक मैच के दूसरे दिन एमसीजी पहुंचा था लेकिन तब वह संक्रमित नहीं था हालांकि इसकी संभावना हो सकती है कि वह स्टेडियम के अंदर या पास की दुकानों में खरीदारी के दौरान संक्रमित हुआ हो।

रिपोर्ट के अनुसार विक्टोरिया प्रांत के स्वास्थ्य विभाग ने कहा, ‘‘एमसीजी की संक्रमण के संभावित स्रोत के रूप में जांच की जा रही है। हम उन सभी लोगों को परीक्षण करवाने और रिपोर्ट नेगेटिव आने तक अलग थलग रहने के लिये कह रहे हैं जो 27 दिसंबर को दोपहर बाद 12 बजकर 30 मिनट से तीन बजकर 30 मिनट तक ग्रेट सदर्न स्टैंड के जोन पांच में थे। ’’

भारत ने एमसीजी में दूसरा टेस्ट मैच जीता था जिसको देखने के लिये लगभग 30,000 लोग स्टेडियम पहुंचे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या