Highlights11 जून 1975 को भारत ने ईस्ट अफ्रीका को 10 विकेट से हराकर दर्ज की थी पहली वनडे जीतभारत की जीत में गावस्कर ने बनाए थे नाबाद 65 रन, बिशन सिंह बेदी ने 12 ओवर में दिए थे महज 6 रन
भारतीय क्रिकेट टीम ने आज ही के दिन ठीक 45 साल पहले, यानी 11 जून 1975 को वनडे क्रिकेट में अपनी पहली जीत दर्ज की थी। भारत ने ये जीत 1975 वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मैच में ईस्ट अफ्रीका को हराते हुए हासिल की थी।
भारतीय टीम ने 1975 वर्ल्ड कप में कम अनुभवी टीम के रूप में कदम रखा था। उस वर्ल्ड कप से पहले भारत ने 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ केवल दो वनडे खेले थे और दोनों में उसे शिकस्त मिली थी। भारतीय टीम 1975 वर्ल्ड कप में एस वेकेंटराघवन की अगुवाई में खेल रही थी और आठ टीमों के टूर्नामेंट में इंग्लैंड को जीत का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा था।
भारत ने 45 साल पहले 1975 में हासिल की थी अपनी पहली वनडे जीत
भारतीय टीम को अपने पहले ही मैच में इंग्लैंड के हाथों 202 रन से करारी शिकस्त मिली। लेकिन उसने अपने दूसरे मैच में ईस्ट अफ्रीका के खिलाफ जोरदार वापसी करते हुए 11 जून 1975 को वनडे में अपनी पहली जीत दर्ज की थी।
उस समय वनडे क्रिकेट 60 ओवर का होता था, जिसमें प्रत्येक गेंदबाज को अधिकतम 12 ओवर करने की इजाजत थी। ईस्ट अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टॉस जीता और पहले बैटिंग चुनी। लेकिन भारतीय पेसरों मदन लाल और सैयद आबिद अली ने ईस्ट अफ्रीका का टॉप ऑर्डर ढहा दिया और दोनों ने मिलकर 5 विकेट झटके।
बिशन बेदी ने दिए थे 12 ओवर में महज 6 रन
भारत के लिए गेंदबाजी में बाएं हाथ के स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने भी कसी हुई गेंदबाजी की थी। बेदी ने अपने 12 ओवरों में आठ मेडेन फेंकते हुए और महज 6 रन देकर एक विकेट लिया था। इसके अलावा मोहिंदर अमरनाथ ने भी दो विकेट लिए थे।
भारत की घातक गेंदबाजी के आगे ईस्ट अफ्रीका की टीम 55.3 ओवरों में 120 रन पर ढेर हो गई थी। अफ्रीका के लिए जवाहिर शाह ने सर्वाधिक 37 रन बनाए।
जवाब में भारत के लिए सुनील गावस्कर और फारूख इंजीनियर ने ओपनिंग की और महज 29.5 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल करते हुए टीम को 10 विकेट से शानदार जीत दिलाई। गावस्कर 65 और इंजीनियर 54 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत टूर्नामेंट के अपने तीसरे मैच में न्यूजीलैंड से हारकर अगले दौर में नहीं पहुंच सका। फाइनल में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 17 रन से हराते हुए पहला वर्ल्ड कप जीत लिया।