अनिल कुंबले ने आज ही के दिन 11 साल पहले किया था अनोखा कमाल, एक पारी में झटके थे पाकिस्तान के 10 विकेट

Anil Kumble: अनिल कुंबले ने 7 फरवरी 1999 को पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने का कारनामा किया था

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 07, 2020 11:08 AM

Open in App
ठळक मुद्देअनिल कुंबले ने 7 फरवरी 1999 को एक टेस्ट पारी में झटके थे 10 विकेटकुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में किया था ये कमाल

7 फरवरी 1999 को अनिल कुंबले किसी टेस्ट मैच की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने थे। महान लेग स्पिनर कुंबले ने ये हैरान करने वाला कारनामा पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम (अब अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम) में किया था।  

भारत ने ये मैच जीतन के लिए पाकिस्तान के सामने 420 रन का लक्ष्य रखा था और मेहमान टीम को शाहिद अफरीदी और सईद अनवर ने पहले विकेट के लिए 101 रन जोड़ते हुए शानदार शुरुआत दिलाई।

कुंबले ने 11 साल पहले झटके थे पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट

इसके बाद आक्रमण पर कुंबले आए और उन्होंने अपनी दमदार गेंदबाजी से पाकिस्तानी बैटिंग ताश के पत्तों की तरह बिखेर कर रख दी।

'जंबो' के उपनाम से विख्यात कुंबले ने सबसे पहले 25वें ओवर में अफरीदी (41) को आउट किया और देखते ही देखते पाकिस्तान का स्कोर 128/6 हो गया।

कुंबले ने इस पारी में अपना दसवां विकेट 61वें ओवर में वसीम अकरम को आउट करते हुए लिया। कुंबले की शानदार गेंदबाजी की मदद से भारत ने ये मैच 212 रन से जीत लिया और कुंबले इंग्लैंड के जिम लेकर के बाद टेस्ट की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए। कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ इस पारी में 26.3 ओवरों में 74 रन देकर 10 विकेट झटके।

कुंबले ने 619 टेस्ट विकेट लेने के बाद 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था। वह टेस्ट इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजो की लिस्ट में मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) के बाद तीसरे स्थान पर हैं।    

टॅग्स :अनिल कुंबलेभारत vs पाकिस्तानभारतीय क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या