'हैपी बर्थडे दादी': सौरव गांगुली के जन्मदिन पर सचिन तेंदुलकर ने खास अंदाज में किया विश, क्रिकेट जगत ने यूं दी शुभकामनाएं

Sourav Ganguly Birthday: सौरव गांगुली के 48वें जन्मदिन पर महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने पूर्व भारतीय कप्तान को खास अंदाज में किया विश, दिग्गज क्रिकेटरों ने यूं दी शुभकामनाएं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 08, 2020 12:21 PM

Open in App
ठळक मुद्देसौरव गांगुली के 48वें जन्मदिन पर सचिन तेंदुलकर ने खास अंदाज में दी शुभकामनाएं8 जुलाई 1972 को जन्मे सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट के महानतम कप्तानों में शुमार हैं

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली बुधवार (08 जुलाई) को 48 साल के हो गए। गांगुली के जन्मदिन के अवसर पर कई पूर्व और वर्तमान भारतीय क्रिकेटरों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। 

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सौरव गांगुली को खास अंदाज में बर्थडे विश किया। इसके अलावा वीवीएस लक्ष्मण, सुरेश रैना और मोहम्मद कैफ ने भी दादा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

सचिन ने सौरव गांगुली को खास अंदाज में किया बर्थडे विश

सचिन ने लिखा, 'हैपी बर्थडे दादी! उम्मीद है कि मैदान की साझेदारी की तरह ही मैदान के बाहर भी हमारी साझेदारी मजबूत बनी रहे। आपका साल शुभ होने की शुभकामनाएं।'

वीवीएस लक्ष्मण ने सौरव गांगुली के जन्मदिन के मौके पर अपने ट्वीट में लिखा, 'ये दिन बार-बार आए सौरव गांगुली, आप को और अधिक सफलता मिले और ज्यादा प्यार मिले। आपका दिन और वर्ष शुभ हो।'

भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने भी सौरव गांगुली को शुभकामनाएं दीं और अपने ट्वीट में लिखा, 'एक बेहतरीन बल्लेबाज से लेकर एक शानदार कप्तान और अब पूरे भारतीय क्रिकेट की अगुवाई करने वाले- मेरे पसंदीदा कप्तान और मेंटर सौरव गांगुली को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं। फौलादी सीना दिखा के ऐसे कौन चढ़ता है, दादा।'

सुरेश रैना ने सौरव गांगुली को बर्थडे विश करते हुए लिखा, हैपी बर्थडे दादा, वह इंसान जिसने भारतीय क्रिकेट में परिवर्तन लाया, एक खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर आपके योगदान की आने वाली पीढ़ियां भी याद रखेंगी, आपका साल शानदार हो।' 

सौरव गांगुली ने अपने करियर में भारत के लिए 113 टेस्ट मैच और 311 वनडे मैच खेले। वह अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष हैं।

टॅग्स :सौरव गांगुलीसचिन तेंदुलकरबर्थडे स्पेशलवीवीएस लक्ष्मणमोहम्मद कैफसुरेश रैना

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या