NZ vs ENG: कप्तान जो रूट ने जड़ा दोहरा शतक, इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाई 101 रनों की बढ़त

इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 476 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और न्यूजीलैंड के खिलाफ 101 रनों की बढ़त हासिल कर लिया।

By सुमित राय | Published: December 2, 2019 09:31 AM2019-12-02T09:31:08+5:302019-12-02T10:52:40+5:30

NZ vs ENG: England all out for 476 and take lead of 101 runs against New Zealand | NZ vs ENG: कप्तान जो रूट ने जड़ा दोहरा शतक, इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाई 101 रनों की बढ़त

इंग्लैंड की ओर से कप्तान जो रूट ने दोहरा शतक जामाते हुए 226 रनों की पारी खेली।

googleNewsNext
Highlightsन्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 476 रनों पर ऑल आउट हो गई।न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 375 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ हैमिल्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 476 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और न्यूजीलैंड के खिलाफ 101 रनों की बढ़त हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 375 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी।

इंग्लैंड की ओर से कप्तान जो रूट ने दोहरा शतक जामाते हुए 226 रनों की पारी खेली, जबकि रोरी बर्न्स ने 101 रन बनाए। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ओली पोप ने 75 रन बनाकर इंग्लैंड को बढ़त हासिल करने में अहम भूमिका निभाई। रूट ने 441 गेंदों की पारी में 22 चौके और एक छक्का लगाया, जबकि बर्न्स ने 209 गेंदों की पारी में 15 चौके चमाए।

इन तीन बल्लेबाजों के अलावा इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स (26) और सैम कर्रन (नाबाद 11) की दोहरे अंक तक पहुंच पाए। इंग्लैंड के पांच बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए। इनमें डॉम सिबली (4), जोए डेनली (4), जैक क्रावली (1), क्रिस वोक्स (0), जोफ्रा आर्चर (8) और स्टुअर्ट ब्रॉड (0) शामिल हैं।

न्यूजीलैंड की ओर से नील वैगनर ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके। उन्होंने 35.5 ओवर की गेंदबाजी में 124 रन दिए। इसके अलावा टीम साउदी को दो सफलता मिली, जबकि मैट हेनरी और मिशेल सैंटनर को एक-एक विकेट मिला।

इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम टॉम लाथम (105) के शतक के बावजूद 375 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। लाथम के अलावा डेरिल मिशेल ने 75, विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वॉटलिंग ने 55 और रॉस टेलर ने 53 रनों की पारी खेली थी। इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड ने चार, क्रिस वोक्स ने तीन, सैम कर्रन ने दो और जोफ्रा आर्चर ने एक विकेट झटके थे।

Open in app