टी10 लीग में रनों की बरसात, निकोलस पूरन ने 25 गेंदों में जड़े 77 रन, इस टीम ने 60 गेंदों में ठोक डाले 183 रन

Nicholas Pooran: निकोलस पूरन ने महज 25 गेंदों में 77 रन ठोकते हुए किया कमाल, नॉर्दर्न वॉरियर्स ने 10 ओवर में ठोक डाले 183 रन

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 24, 2018 04:56 PM2018-11-24T16:56:00+5:302018-11-24T16:57:50+5:30

Northern Warriors made 183 runs in 10 overs in T10 League vs Punjabi Legends, Nicholas Pooran shines | टी10 लीग में रनों की बरसात, निकोलस पूरन ने 25 गेंदों में जड़े 77 रन, इस टीम ने 60 गेंदों में ठोक डाले 183 रन

निकोलस पूरन ने टी10 लीग 25 गेंदों में ठोके 77 रन

googleNewsNext

टी20 लीग के दूसरे सीजन में रनों की बरसात जारी है। नॉर्दर्न वॉरियर्स की टीम ने इस सीजन के आठवें मैच में अपनी धमाकेदार बैटिंग से नया इतिहास रच दिया है। वॉरियर्स ने पंजाबी लेडेंड्स के खिलाफ 10 ओवर में 183 रन ठोकते हुए इस लीग का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया। बैटिंग के बाद गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए पंजाबी लेडेंस को 99 रन से हरा दिया। 

शुक्रवार को खेले गए इस मैच में नॉर्दर्न वॉरियर्स ने पहले बैटिंग करते हुए निकोलस पूरन की 25 गेंदों में 77 रन की तूफानी पारी की मदद से 10 ओवर में 2 विकेट पर 183 रन ठोक डाले। पूरन के अलावा नॉर्दर्न वॉरियर्स के लिए आंद्रे रसेल ने 9 गेंदों में 38 रन बनाए जबकि लेंडल सिमंस ने 21 गेंदों में 36 रन और रोवमैन पावेल ने 5 गेंदों में 20 रन बनाए। पूरन ने 77 रन की पारी खेलते हुए टी10 लीग का सबसे बड़ा  व्यक्तिगत स्कोर बनाया। 

जीत के लिए मिले 184 रन के लक्ष्य के जवाब में पंजाबी लेजेंड्स ने 10 ओवर में 7 विकेट पर 84 रन ही बना सकी। पंजाबी लेजेंड्स के लिए अनवरी अली ने सर्वाधिक 18 रन और शाईमन अनवर ने 15 रन बनाए। नॉर्दर्न वॉरियर्स के लिए रवि बोपारा ने 2 ओवर में 15 रन देकर 4 विकेट झटके और पंजाबी लेजेंड्स की बैटिंग की कमर तोड़ दी।


नॉर्दर्न वॉरियर्स ने विंडीज बल्लेबाजों के दम पर इस लीग का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। निकोलस पूरन, लेंडस सिमंस, आंद्रे रसेल और रोवमैन पावेल की दमदार बैटिंग ने पंजाबी लेजेंड्स की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाकर रख दीं। निकोलस पूरन ने 25 गेंदों में 10 छक्कों और दो चौकों की मदद से 77 रन बनाए और उन्होंने 21 गेंदों में 36 रन की पारी खेलने वाले लेंडल सिमंस के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी की। 

Open in app