निदाहास ट्रॉफीः भारत फाइनल में, बांग्लादेश की 50वीं हार, जानिए इस मैच में बने ये 7 रोचक रिकॉर्ड

INDvsBAN: भारत ने निदाहास ट्रॉफी में बांग्लादेश को 17 रन से हराते हुए बनाई फाइनल में जगह

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 15, 2018 11:36 IST2018-03-15T11:36:23+5:302018-03-15T11:36:23+5:30

Nidahas Trophy: statistical highlights from India vs Bangaldesh t20i | निदाहास ट्रॉफीः भारत फाइनल में, बांग्लादेश की 50वीं हार, जानिए इस मैच में बने ये 7 रोचक रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने निदाहास ट्रॉफी में बांग्लादेश को दी 17 रन से मात

कोलंबो, 15 मार्च: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने निदाहास ट्रॉफी में बांग्लादेश को 17 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत के साथ फाइनल में जगह बना ली। कप्तान रोहित शर्मा ने 61 गेंदों में 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 89 रन की जोरदार पारी खेलते हुए भारत को 20 ओवर में 3 विकेट पर 176 रन के स्कोर तक पहुंचाया। इसके जवाब में वॉशिंगटन सुंदर (22/3) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 20 ओवर में 6 विकेट पर 159 के स्कोर पर रोकते हुए 17 रन से मैच जीत लिया।

इस मैच में टीम इंडिया, रोहित शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर और बांग्लादेश ने कई नए रिकॉर्ड बनाए। आइए एक नजर डालतें हैं इस मैच में बन रिकॉर्डों पर।

1.ये टीम इंडिया की बांग्लादेश के खिलाफ लगातार सातवीं टी20 जीत है, भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ सात टी20 मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है। (पढ़ें: INDvBAN: 18 साल के वॉशिंगटन सुंदर का कमाल, निदाहास ट्रॉफी में रच दिया नया इतिहास)

2. ये बांग्लादेश की टी20 क्रिकेट में 50वीं हार है, ये रिकॉर्ड बनाने वाली वह दुनिया की दूसरी टीम बन गई है। पिछले हफ्ते श्रीलंका बांग्लादेश के हाथों हारकर ये रिकॉर्ड बनाने वाली पहली टीम बनी थी।

3.रोहित शर्मा ने इस मैच में 5 छक्के जड़े और युवराज सिंह (74) को पीछे छोड़ते हुए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। (पढ़ें: Ind Vs Ban T20: रोहित शर्मा ने युवराज सिंह के सबसे ज्यादा छक्के लगाने का तोड़ा रिकॉर्ड)

4.मोहम्मद सिराज ने इस मैच में 4 ओवर में 50 रन खर्च किए, इसके साथ ही वह पहले तीन टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए। सिराज तीन टी20 इंटरनेशनल में 148 रन दे चुके हैं।

5.बांग्लादेश के लिए इस मैच में मुशफिकुर रहीम ने 55 गेंदों में 72 रन बनाए और वह भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में अर्धशतक लगाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज बन गए। (पढ़ें: Nidahas Trophy 2018: रोहित शर्मा की फिफ्टी के बाद सुंदर की फिरकी ने किया कमाल, भारत फाइनल में)

6.बांग्लादेश की टीम भारत से सातवां टी20 मैच हारी और श्रीलंका के बाद वह भारत से पांच टी20 मैच हारने वाली दूसरी टीम बन गई।

7. बांग्लादेश के लिए सब्बीर रहमान और मुशफिकुर रहीम ने पांचवें विकेट के लिए 65 रन जोड़े, जो टी20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश के लिए इस विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।

Open in app