श्रीलंका के खिलाफ टी20 में भारत को मिली हार तो धोनी के फैंस ने किया ऋषभ पंत को ट्रोल

टीम इंडिया को कोलंबो में खेले गए निदाहास ट्रॉफी के पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

By सुमित राय | Updated: March 7, 2018 16:06 IST

Open in App

टीम इंडिया को कोलंबो में खेले गए निदाहास ट्रॉफी के पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। 175 रनों के लक्ष्य को श्रीलंकाई टीम ने 9 गेंद शेष रहते ही पांच विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

इस मैच में धोनी की जगह टीम में शामिल किए गए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 23 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में ऋषभ ने सिर्फ एक चौका और एक छक्का लगाया। इसके बाद धोनी के फैंस ने ऋषभ को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

धोनी के फैंस का कहना है कि अगर धोनी 23 गेंदों में 23 रन बनाते हैं तो संन्यास लेने की बात कह दी जाती है, अब इस युवा खिलाड़ी को क्या कहा जाएगा। वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि ऋषभ को धोनी के रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा है, लेकिन क्या सच में ये धोनी के रिप्लेसमेंट हैं।

बता दें कि भारतीय टीम को अपना अगला मैच इसी ग्राउंड पर 8 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। इसके अलावा भारतीय टीम को इस सीरीज में एक-एक मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ 12 और 14 मार्च को खेलना है।

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकाएमएस धोनीऋषभ पंतभारत vs श्रीलंका

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या