न्यूजीलैंड महिला टीम की आतिशी बैटिंग में उड़े वनडे के सारे रिकॉर्ड, 490 रन ठोकते हुए रचा नया इतिहास

New Zealand: न्यूजीलैड महिला क्रिकेट टीम ने वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम किया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 09, 2018 9:22 AM

Open in App

डबलिन, 09 जून: अपनी आतिशी बैटिंग से न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने नया इतिहास रच दिया है। न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ खेले गए वनडे में 490 रन का स्कोर खड़ा किया, जो वनडे इतिहास में किसी भी टीम (महिला-पुरुष) का सबसे बड़ा स्कोर है। न्यूजीलैंड ने कप्तान सूजी बेट्स की 94 गेंदों में 151 और मैडी ग्रीन की 77 गेंदों में 121 रन की धमाकेदार पारियों की बदौलत 50 ओवर में 4 विकेट पर 490 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

वाईएमसीए क्रिकेट क्लब में खेले गए इस मैच में चौके-छक्कों की बरसात हुई और कुल 64 चौके और सात छक्के लगे। इस मैच में न्यूजीलैंड ने अपना ही 21 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा जो उसने 1997 में क्राइस्टचर्च में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए वनडे में 455/5 के स्कोर के साथ बनाया था।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी न्यूजीलैंड टीम को सूजी बेट्स (151) और जेस वाटकिन (62) ने पहले विकेट के लिए महज 18.5 ओवरों में ही 172 रन जोड़कर तूफानी शुरुआत दिलाई। 

वाटसन के आउट होने के बाद मैडी ग्रीन (121) ने कप्तान सूजी बेट्स के साथ मिलकर तूफानी बैटिंग जारी रखी और शानदार शतक लगाया। इनके अलावा आखिरी ओवरों में एमिलिया केर ने भी 45 गेंदों में 81 रन की जोरदार नाबाद पारी खेलते हुए न्यूजीलैंड का स्कोर 50 ओवर में 4 विकेट पर 490 रन तक पहुंचा दिया। 

जीत के लिए मिले 491 रन के स्कोर के जवाब में आयरलैंड की टीम महज 35.3 ओवर में 144 रन पर ढेर हो गई और न्यूजीलैंड ने 346 रन के बड़े अंतर से ये मुकाबला अपने नाम कर लिया। 

पुरुष क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है जो उसने 2016 में नॉटिंघम में पाकिस्तान के खिलाफ 444/3 का स्कोर खड़ा करते हुए बनाया था। हालांकि, पुरुषों के किसी भी सीमित ओवरों के मैच या लिस्ट-ए के मैच में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड सरे के नाम है जो उसने 2007 में ग्लूसेस्टरशर के खिलाफ 496/4 के स्कोर के साथ बनाया था।

टॅग्स :वनडेन्यूज़ीलैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या