स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, बनीं ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर

New Zealand Women vs India Women, 1st ODI: भारत बल्लेबाजी के लिए उतरा, तो ऐसी शानदार शुरुआत हुई, जिसकी उम्मीद न्यूजीलैंड को भी नहीं होगी। जेमिमा रॉड्रिगेज-स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 190 रन जोड़ दिए।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 24, 2019 1:21 PM

Open in App
ठळक मुद्देमहिला टीम ने न्यूजीलैंड को पहले वनडे में 9 विकेट से हराया।स्मृति मंधाना ने खेली 105 रन की पारी।शतकीय पारी में मंधाना ने जड़े 9 चौके और 3 छक्के।

भारत-न्यूजीलैंड की महिला टीमों के बीच 24 जनवरी को नेपियर में 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने स्मृति मंधाना के दम 9 विकेट से जबरदस्त जीत दर्ज की। मंधाना ने 104 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 105 रन की पारी खेली। इस शतक के साथ ही मंधाना ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

मंधाना SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) के खिलाफ सेंचुरी जड़ने वाली इकलौती भारतीय क्रिकेटर बन गई हैं। उनसे पहले इंग्लैंड की क्लेयर टेलर ने ये कारनामा किया था।

बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 48.4 ओवर में 192 रन बनाए। टीम की शुरुआत शानदार रही और सूजी बेट्स (36), सोफी डिवाइन (28) ने न्यूजीलैंड को पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी दिलाई। इसके बाद एमी सटरथवेट ने 31, अमेलिया केर (28) और हाना रोव ने 25 रन जोड़े, लेकिन उनके अलावा अन्य बल्लेबाज जल्द चलते बने। टीम इंडिया की ओर से एकता बिष्ट-पूनम यादव ने 3-3 विकेट झटके।

भारत बल्लेबाजी के लिए उतरा, तो ऐसी शानदार शुरुआत हुई, जिसकी उम्मीद न्यूजीलैंड को भी नहीं होगी। जेमिमा रॉड्रिगेज-स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 190 रन जोड़ दिए। जेमिमा ने 94 गेंदों में 9 चौकों की मदद से नाबाद 81 रन बनाए और टीम ने 17 ओवर शेष रहते ही जीत दर्ज कर ली।

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडस्मृति मंधानाआईसीसीबीसीसीआईक्रिकेटक्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या