NZW vs INDW: भारतीय महिला टीम को एकमात्र T20 मैच में मिली हार, न्यूजीलैंड ने 18 रनों से हराया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड दौरे की शुरूआत में एकमात्र टी20 मैच में 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारत के लिए एस मेघना ने 37 तो यस्तिका भाटिया ने 26 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी के बल्ले से रन नहीं निकले। 

By मनाली रस्तोगी | Published: February 9, 2022 10:30 AM2022-02-09T10:30:32+5:302022-02-09T10:36:13+5:30

New Zealand Women defeated India Women in only t20 match | NZW vs INDW: भारतीय महिला टीम को एकमात्र T20 मैच में मिली हार, न्यूजीलैंड ने 18 रनों से हराया

NZW vs INDW: भारतीय महिला टीम को एकमात्र T20 मैच में मिली हार, न्यूजीलैंड ने 18 रनों से हराया

googleNewsNext
Highlightsन्यूजीलैंड दौरे पर गई भारतीय महिला क्रिकेट टीम को एकमात्र टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ान्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 18 रनों से मात देते हुए मैच अपने नाम कर लियाभारत के लिये एस मेघना (37) और यस्तिका भाटिया (26) को छोड़कर कोई बल्लेबाज टिक नहीं सकीं

क्वींसटाउन: न्यूजीलैंड दौरे पर गई भारतीय महिला क्रिकेट टीम को एकमात्र टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 18 रनों से मात देते हुए मैच अपने नाम कर लिया। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए थे। वहीं, जवाब में भारतीय टीम आठ विकेट पर 137 रन ही बना सकी। वहीं, भारत के लिए एस मेघना ने 37 तो यस्तिका भाटिया ने 26 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी के बल्ले से रन नहीं निकले। 

दोनों टीमों के स्कोर

भारत और न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच एकमात्र T20 मैच का स्कोर इस प्रकार है:

न्यूजीलैंड महिला पारी : सूजी बेट्स बो गायकवाड़ 36 सोफी डेवाइन का राणा बो शर्मा 31 एमेलिया केर का वर्मा बो वस्त्राकर 17 मैडी ग्रीन का पूनम यादव बो शर्मा 26 ली ताहुहू का वर्मा बो वस्त्राकर 27 ब्रूक हालीडे नाबाद 7 कैटी मार्टिन नाबाद 9 अतिरिक्त : दो रन कुल योग : 20 ओवर में पांच विकेट पर 155 रन विकेट पतन : 1 . 60, 2 . 80, 3 . 102, 4 . 123, 5 . 140 गेंदबाजी : वस्त्राकर 4 . 1 . 16 . 2 बहादुर 2 . 0 . 26 . 0 गायकवाड़ 4 . 0 . 39 . 1 यादव 4 . 0 . 34 . 0 शर्मा 4 . 0 . 26 . 2 राणा 2 . 0 . 12 . 0 

भारतीय महिला पारी : यस्तिका भाटिया बो एसी केर 26 शेफाली वर्मा का ग्रीन बो एसी केर 13 हरमनप्रीत कौर बो जेएम केर 12 एस मेघना का बेट्स बो ताहुहू 37 रिचा घोष बो डेवाइन 12 पूजा वस्त्राकर का बेट्स बो जेनसेन 10 स्नेह राणा का मार्टिन बो जेनसेन 6 दीप्ति शर्मा नाबाद 3 सिमरन बहादुर बो जेएम केर 10 पूनम यादव नाबाद 1 अतिरिक्त : सात रन कुल योग : आठ विकेट पर 137 रन विकेट पतन : 1 . 41, 2 . 42, 3 . 67, 4 . 101, 5 . 107, 6 . 120, 7 . 122, 8 . 136 गेंदबाजी : जेस केर 4 . 0 . 20 . 2 हन्नाह रोव 2 . 0 . 18 . 0 ली ताहुहू 4 . 0 . 27 . 1 सोफी डेवाइन 3 . 0 . 21 . 1 जेनसेन 3 . 0 . 25 . 2 एमेली केर 4 . 0 . 25 . 2

(भाषा इनपुट के साथ)

Open in app