भारत में टी20 विश्व कप के लिये 20 सदस्यीय टीम लेकर आयेगा न्यूजीलैंड

By भाषा | Published: February 20, 2021 1:57 PM

Open in App

वेलिंगटन, 20 फरवरी न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा है कि उनकी टीम कोरोना महामारी से पैदा हुई चुनौतियों के चलते भारत में इस साल टी20 विश्व कप के लिये 20 सदस्यीय टीम लेकर आ सकती है ।

आम तौर पर कोरोना महामारी के बीच टीमें 15 या 16 खिलाड़ी लेकर दौरा कर रहीं हैं ।

स्टीड ने ‘स्टफ डॉट कॉम डॉट एनजेड’ से कहा ,‘‘ इस समय कोरोना की जो स्थिति है और जिस तेजी से परिदृश्य बदल रहा है , हम 20 खिलाड़ियों को लेकर दौरा कर सकते हैं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ इससे टीम संतुलन बनाये रखने में भी मदद मिलेगी । ऐसी संभावना है कि विश्व कप के लिये ऐसे खिलाड़ियों का चयन हो जाये जो टी20 क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिये अभी तक नहीं खेले हों ।’’

टी20 विश्व कप अक्टूबर नवंबर में भारत में होगा ।

न्यूजीलैंड को सोमवार से आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 श्रृंखला खेलनी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या