NZ vs WI, 1st Test: न्यूजीलैंड ने पारी और 134 रनों से जीता मैच, सीरीज में 1-0 से लीड

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान न्यूजीलैंड ने कप्तान केन विलियम्सन के दोहरे शतक के दम पर विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: December 6, 2020 11:38 IST

Open in App
ठळक मुद्देन्यूजीलैंड-वेस्टइंडीज के बीच हैमिल्टन में खेला गया पहला टेस्ट मैच।केन विलियम्सन ने जड़ा दोहरा शतक, न्यूजीलैंड ने बनाए 519 रन।वेस्टइंडीज की खराब बल्लेबाजी, न्यूजीलैंड ने पारी और 134 रनों से जीता मैच।

न्यूजीलैंड ने हैमिल्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को पारी और 134 रन से मात देकर 2 मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है।

केन विलियम्सन के दम न्यूजीलैंड ने पहली पारी में बनाए 7 विकेट खोकर 519 रन

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने अपनी पहली इनिंग में 7 विकेट गंवाकर 519 रन बनाए। इसी के साथ मेजबान टीम ने अपनी पारी घोषित कर दी। 

न्यूजीलैंड को विल यंग के रूप में महज 14 के स्कोर पर पहला झटका लगा। यंग 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद टॉम लैथम ने कप्तान विलियम्सन के साथ दूसरे विकेट के लिए 154 रन की साझेदारी कर टीम को संकट से निकाल लिया। लैथम 13 बाउंड्री की मदद से 86 रन बनाकर आउट हुए।

यहां से विलियम्सन ने रॉस टेलर (38) के साथ 83 रन की साझेदारी की। वहीं सातवें विकेट के लिए उन्होंने कायले जैमिसन के साथ 94 रन जुटाए। विलियम्सन 251 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि जैमिसन 51 रन बनाकर नाबाद रहे। विपक्षी टीम की ओर से कीमार रोच और शेनन गैब्रियल को 3-3 विकेट हाथ लगे, जबकि अल्जारी जोसेफ ने 1 शिकार किया।

पहली पारी में वेस्टइंडीज महज 138 रन पर ऑलआउट

इसके जवाब में वेस्टइंडीज पहली पारी में महज 138 रन पर सिमट गई। टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज 30 रन तक नहीं पहुंच सका। जॉन कैंपबेल (26) और कप्तान जेसन होल्डर (25) सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साऊदी ने 4, जबकि जैमिनसन और वैगनर ने 2-2 विकेट झटके। 

दूसरी पारी में वेस्टइंडीज नहीं बना सकी 247 रन से ज्यादा, न्यूजीलैंड ने जीता मैच 

न्यूजीलैंड के पास यहां से 381 रन की लीड थी, लेकिन फॉलोऑन खेलने उतरी वेस्टइंडीज दूसरी पारी में भी 247 रन से ज्यादा नहीं बना सकी। वेस्टइंडीज की ओर से दूसरी पारी में जरमाइन ब्लैकवुड ने 104, जबकि अल्जारी जोसेफ ने 86 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की ओर से नील वैग्नर ने 4, जबकि जैमिनसन ने 2 शिकार किए।

टॅग्स :केन विलियम्सनन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या