इंग्लैंड के खिलाफ वॉटलिंग का तहलका, क्रिकेट इतिहास में कभी ना हुआ था ऐसा

New Zealand vs England, 1st Test: वॉटलिंग के पहले ब्रेंडन मैक्क्लम के नाम कीवी विकेटकीपर के तौर पर सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड था।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 24, 2019 13:11 IST2019-11-24T13:11:44+5:302019-11-24T13:11:44+5:30

New Zealand vs England, 1st Test: BJ Watling hit 205 runs, make new record | इंग्लैंड के खिलाफ वॉटलिंग का तहलका, क्रिकेट इतिहास में कभी ना हुआ था ऐसा

इंग्लैंड के खिलाफ वॉटलिंग का तहलका, क्रिकेट इतिहास में कभी ना हुआ था ऐसा

बीजे वॉटलिंग टेस्ट मैचों में दोहरा शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के पहले विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए हैं। वॉटलिंग ने यह मुकाम इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को हासिल किया। 34 साल के वॉटलिंग ने 205 रनों की शानदार पारी खेली। उनके 473 गेंदों की पारी में 24 चौके और एक छक्का शामिल है।

वॉटलिंग और मिशेल सेंटनर (126) की शानदार पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड टीम ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 615 रनों पर घोषित की। यह इंग्लैंड के खिलाफ कीवी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है।

वॉटलिंग के पहले ब्रेंडन मैक्क्लम के नाम कीवी विकेटकीपर के तौर पर सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड था।मैक्क्लम ने 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ हैमिल्टन में 185 रनों की पारी खेली थी। भारत के लिए यह रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम है। धोनी ने 2013 में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 224 रनों की पारी खेली थी।

बता दें कि बीजे वाटलिंग के शानदार दोहरे शतक के बाद मिशेल सैंटनर के तीन विकेट झटकाने से इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में रविवार को तीन विकेट पर 55 रन बनाकर मुश्किल में है। न्यूजीलैंड ने पहली पारी नौ विकेट पर 615 रन पर घोषित की, इसके बाद इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में स्टंप तक तीन विकेट गंवा बैठी। अगर इंग्लैंड को अंतिम दिन न्यूजीलैंड को फिर से बल्लेबाजी के लिये उतारना है तो उसे 207 रन बनाने होंगे।

इंग्लैंड के लिये चौथे दिन स्टंप से पहले दो घंटे का समय काफी मुश्किल रहा जिसमें उसने दोनों सलामी बल्लेबाज डॉम सिबले (12 रन) और रोरी बर्न्स (31 रन) के विकेट गंवा दिये। फिर इसके बाद रात्रि प्रहरी बल्लेबाज जैक लीच (शून्य) भी दिन की अंतिम गेंद पर पवेलियन लौट गये। तीनों विकेट सैंटनर के नाम रहे। सैंटनर के लिये यह दिन यादगार रहा जिसमें उन्होंने पहले वॉटलिंग के साथ रिकॉर्ड साझेदारी निभाने के अलावा अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा और फिर तीन विकेट हासिल कर लिये।

इंग्लैंड की टीम का पलड़ा तब भारी था जब न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 197 रन पर पांच विकेट गंवा चुकी थी और उसके शीर्ष खिलाड़ी आउट हो चुके थे जिसमें करिश्माई केन विलियम्सन भी शामिल थे। लेकिन वॉटलिंग ने पहले कॉलिन डी ग्रैंडहोम (65 रन) के साथ 116 रन की भागीदारी निभायी और फिर सैंटनर के साथ रिकॉर्ड बुक में नाम लिखवाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

वॉटलिंग और सैंटनर दोनों ने टेस्ट में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर खड़ा किया। वॉटलिंग ने 205 रन बनाकर 2015 में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 142 रन की पिछली सर्वश्रेष्ठ पारी को पीछे छोड़ा। सैंटनर ने भी 126 रन बनाकर 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ 73 रन के सर्वश्रेष्ठ स्कोर से बेहतर प्रदर्शन किया। इन दोनों ने सातवें विकेट के लिये 261 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की। यह न्यूजीलैंड के लिये पिछले 225 रन के रिकॉर्ड से बेहतर थी जो 2004 में क्रिस केर्न्स और जैकब ओरम के बीच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ईडन पार्क में बनी थी।

जोफ्रा आर्चर के वाटलिंग का विकेट झटकने के बाद न्यूजीलैंड ने नौ विकेट पर 615 रन के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। यह इंग्लैंड के खिलाफ उसका सबसे बड़ा स्कोर भी है, इससे पहले 1973 में लॉर्ड्स पर नौ विकेट पर 551 रन पर पारी घोषित करना उसका सर्वश्रेष्ठ स्केार था। वॉटलिंग ने अपने दोहरे शतक के लिये 473 गेंद का सामना करते हुए 24 चौके और एक छक्का जमाया। उन्होंने 11 से ज्यादा घंटे तक शानदार बल्लेबाजी की। सैम कुरेन (119 रन देकर तीन विकेट) ने सैंटनर का विकेट हासिल किया।

Open in app