डकवर्थ लुइस नियम ने फिर बिगाड़ा पाकिस्तान का खेल, न्यूजीलैंड की 8 विकेट से जीत

टॉस पाकिस्तान ने जीता और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 246 रन बनाए।

By विनीत कुमार | Updated: January 9, 2018 15:03 IST

Open in App

न्यूजीलैंड ने नेल्सन में खेले गए बारिश से बाधित दूसरे वनडे में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर पांच वनडे मैचों की सीरीज 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। मैच का फैसला डकवर्थ लुइस नियम से हुआ जिसके तहत 247 रनों के लक्ष्य पीछा कर रही मेजबान कीवी टीम को 25 ओवरों में 151 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला।

न्यूजीलैंड ने कोलिन मुनरो (0) और केन विलियमसन (19) का विकेट गंवाकर 23.5 ओवर में जीत के लिए जरूरी रन हासिल कर लिए। मार्टिन गप्टिल ने 71 गेंदों पर 86 रनों की धमाकेदार नाबाद पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 5 चौके और इतने ही छक्के लगाए। रॉस टेलर ने नाबाद 45 रन बनाए।

जब बारिश के कारण रूका मैच

मैच रोके जाने तक न्यूजीलैंड ने 14 ओवर में दो विकेट पर 64 रन बनाए थे। मार्टिन गप्टिल 31 रन जबिक रॉस टेलर 14 रन बनाकर क्रीज पर थे। इसके बाद जब दोबारा मैच शुरू हुआ तो संशोधित लक्ष्य के अनुसार मेजबान टीम को 66 गेंदों पर 87 रन चाहिए थे।

पाकिस्तान की पारी 

इससे पहले टॉस पाकिस्तान ने जीता और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 246 रन बनाए। पाकिस्तान की हालांकि शुरुआत खराब रही और तीन बल्लेबाज 39 रनों की भीतर पवेलियन लौट गए। इसके बाद मोहम्मद हफीज (60) और शोएब मलिक (52) ने पाकिस्कतान की पारी को संभाला। हसन अली ने भी 51 रन बनाए। पहला वनडे भी न्यूजीलैंड ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत 61 रनों से जीता था।

टॅग्स :न्यूज़ीलैंडन्यूजीलैंड vs पाकिस्तानकोलिन मुनरो

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या